जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए एसआइटी ने की बैठक

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा नोएडा ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के लीजबैक प्रकरणों की जांच कर रही एसआइटी (विशेष जांच दल) की बुधवार को बैठक हुई। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीनों प्राधिकरण के एसीईओ सदस्य के तौर पर शामिल हुए। एसआइटी जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटी है। इसके बाद रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:34 PM (IST)
जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए एसआइटी ने की बैठक
जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए एसआइटी ने की बैठक

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के लीजबैक प्रकरणों की जांच कर रही एसआइटी (विशेष जांच दल) की बुधवार को बैठक हुई। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीनों प्राधिकरण के एसीईओ सदस्य के तौर पर शामिल हुए। एसआइटी जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटी है। इसके बाद रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मूल किसानों से इतर जिले से बाहर के लोग को लीजबैक का लाभ दिया गया था। प्राधिकरण के तत्कालीन चेयरमैन डॉ. प्रभात कुमार ने कुछ प्रकरणों की जांच यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से कराई थी। इसमें यह घोटाला सामने आया था। इस रिपोर्ट के आधार पर शासन ने तीनों प्राधिकरण नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण में लीजबैक के नाम पर हुई धांधली की जांच के लिए यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में एसआइटी गठित कर रखी है। तीनों प्राधिकरण के एसीईओ इसमें सदस्य के तौर पर शामिल हैं। एसआइटी तीनों प्राधिकरण की लीजबैक से जुड़ी फाइल को खंगाल चुकी है। रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए एसआइटी की बुधवार को भी बैठक हुई। एसआइटी अपनी रिपोर्ट जल्द शासन को सौंप सकती है। रिपोर्ट पर कार्रवाई का फैसला शासन स्तर से लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी