बूथों का निरीक्षण कर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने की समीक्षा, शनिवार से नये मतदाता के बटेंगे वोटर कार्ड

लोक सभा चुनाव की तैयारियों समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को नोएडा विधान सभा के सभी 544 बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे और वहां के बीएलओ व अन्य कर्मियों के बूथ पर अबतक हुई तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सभी आवश्यक तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। उधर मतदाता सूची में जुड़े नये मतदाता के साथ जिन लोगों के नाम करेक्शन हुए हैं उनमें जिले के करीब 99 हजार मतदाता के वोटर कार्ड बनकर पहुंच चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 07:30 PM (IST)
बूथों का निरीक्षण कर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने की समीक्षा, शनिवार से नये मतदाता के बटेंगे वोटर कार्ड
बूथों का निरीक्षण कर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने की समीक्षा, शनिवार से नये मतदाता के बटेंगे वोटर कार्ड

जागरण संवाददाता, नोएडा :

लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को नोएडा विधानसभा के सभी 544 बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे और वहां के बीएलओ व अन्य कर्मियों के बूथ पर अबतक हुई तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सभी आवश्यक तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। उधर, मतदाता सूची में जुड़े नये मतदाता के साथ जिन लोगों के नामों में करेक्शन हुए हैं उनमें जिले के करीब 99 हजार मतदाता के वोटर कार्ड बनकर पहुंच चुके हैं। खासकर नोएडा विधान सभा क्षेत्र के 55 हजार मतदाताओं के वोटर कार्ड पहली लॉट में यहां पहुंचे हैं। सहायक रिटर्निंग आफिसर व एसडीएम दादरी राजीव राय ने बताया कि जो 55 हजार वोटर कार्ड मिले हैं उसे शुक्रवार को सभी संबंधित बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) को दे दिया जाएगा। शनिवार से बीएलओ अपने एरिया के लोगों में वितरण शुरू कर देंगे। जिन बूथों पर वोटरों की संख्या हजारों में है वहां लोगों को दफ्तर के समय में बूथ पर ही आकर अपना वोटर कार्ड लेना होगा। वहीं जिस बूथ पर मतदाताओं की संख्या कम है वहां बीएलओ वोटर कार्ड घर-घर जाकर पहुंचाएंगे। प्रयास होगा कि एक सप्ताह के अंदर सभी लोगों के वोटर कार्ड मिल जाएं। इसके अलावा भी कुछ अन्य वोटर कार्ड बनकर अभी आने शेष हैं। उनके पहुंचने पर जल्द से जल्द उसे भी वितरित कराना सुनिश्चित कराया जाएगा। प्रेस क्लब में ईवीएम व वीवीपैट मशीन का दिया गया प्रशिक्षण -

सेक्टर 29 गंगा शॉपिग कांप्लेक्स स्थित प्रेस क्लब में बृहस्पतिवार को ईवीएम व वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर मतदान को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभाग के एक्सपर्ट ने ईवीएम व वीवीपैट मशीन को लेकर जानकारी दी और ट्रायल किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम -

भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को सेक्टर 62 स्थित दिल्ली लॉ कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को मतदान की शपथ दिलाई गई। सभी स्कूली बच्चों से यह भी आह्वान किया गया कि उनके द्वारा अपने-अपने स्तर से मतदान के संबंध में अधिक से अधिक मतदाताओं को जानकारी उपलब्ध कराई जाए, जिससे भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। इस दौरान मौके पर मौजूद नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और लोकतंत्र में मतदाता की अहम भूमिका है। सभी मतदाता आने वाले लोकसभा निर्वाचन में मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर वहां ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में दिल्ली लॉ कालेज के चेयरमैन, कई प्रोफेसर सहित अन्य स्टॉफ के लोग मौजूद थे। मतदान को लेकर कोतवाली एक्सप्रेस वे में हुई बैठक -

नगर मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र मिश्र व पुलिस अधीक्षक नगर ने बृहस्पतिवार को एक्सप्रेस वे कोतवाली में बैठक कर अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचरियों को मतदान कार्य को सकुशल संपन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए। मतदान केंद्रों पर सभी तैयारियां सुनिश्चित कराने को कहा गया। उधर, नोएडा विधान सभा के एआरओ व दादरी एसडीएम राजीव राय ने सभी सेक्टर सुपरवाइजर व एईआरओ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। शादी समारोहों पर आयोग के अधिकारियों की नजर -

शहर में आयोजित हो रहे छोटे-बड़े कार्यक्रम से लेकर शादी समारोह पर भी निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की नजर है। कार्यक्रम में आने वाले नेताओं पर नजर रखी जा रही है। एआरओ व एसडीएम दादरी राजीव राय ने कहा कि अगर मांगलिक कार्यक्रमों भी किसी प्रकार से चुनाव आयोग के निर्देश व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो तत्काल कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी