मूर्तिकार राम सुतार बनाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की अटल प्रतिमा

जागरण संवाददाता नोएडा गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से सरदार वल्लभ भाई पटेल की द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:22 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:11 AM (IST)
मूर्तिकार राम सुतार बनाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की अटल प्रतिमा
मूर्तिकार राम सुतार बनाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की अटल प्रतिमा

जागरण संवाददाता, नोएडा : गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने वाले पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अटल प्रतिमा बनाएंगे। यह प्रतिमा शिमला में लगाई जाएगी। पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा 9 फीट की और ब्रॉन्ज (कांसे) धातु से बनाई जाएगी। मूर्तिकार राम सुतार के पुत्र अनिल राम सुतार ने इस बारे में बताया कि प्रतिमा को अगले माह तक तैयार करके हिमाचल सरकार को सौंप दिया जाएगा।

--------------

कांसे से होगी तैयार 9 फीट की प्रतिमा

मूर्तिकार अनिल राम सुतार ने बताया कि प्रतिमा 9 फीट की बनकर तैयार होगी और शिमला के मॉल रोड पर लगेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिमा अक्टूबर के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगी। इसका निर्माण कांसे से किया जा रहा है। कांसे की विशेषता यह है कि हजारों वर्ष तक इसमें जंग नहीं लगता है।

--------------

प्रतिमा में झलकेगा पूर्व प्रधानमंत्री का हंसमुख स्वभाव

मूर्तिकार अनिल राम सुतार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री की यह प्रतिमा हंसमुख स्वभाव को दर्शाएगी। प्रतिमा बनाते समय कई बातों का विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी की वेश-भूषा, अभिवादन करते समय उनकी भाव-भंगिमाएं, बात करते वक्त हाथों की स्थिति, धोती पहनने का तरीका, कुर्ते का ढंग और खादी की जैकेट में पड़ने वाली सिलवटों सहित कई बातों को ध्यान में रखकर प्रतिमा तैयार की जाएगी। ------------- शॉल पहनाकर किया था पिता को सम्मानित

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ गुजरे पल याद करते हुए उन्होंने बताया कि वह उनके पिता राम सुतार को बहुत पसंद करते थे। काम के प्रति उनकी लगन से पूर्व प्रधानमंत्री बेहद खुश रहते थे। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री दिल्ली के शहीद पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे। पिता राम सुतार के पास कोई निमंत्रण पत्र नहीं था, ऐसे में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट के बाहर ही रोक दिया था। वहां लगी प्रतिमाएं को पिताजी ने बनाया था, लेकिन जब तत्कालीन प्रधानमंत्री ने मंच पर पहुंचकर पिता का नाम पुकारा तो सुरक्षाकर्मी उन्हें मंच पर लेकर गए थे। जहां उन्हें शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया था। ----------------- राम सुतार द्वारा बनाई गई कुछ विशेष प्रतिमाएं

-182 मीटर ऊंची वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) भरुच, गुजरात

-45 फुट ऊंची चंबल देवी की मूर्ति गंगासागर बांध मध्य प्रदेश, भारत

-21 फुट ऊंची महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा अमृतसर

-18 फुट ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा संसद भवन, नई दिल्ली

-9 फुट ऊंची भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा जम्मू

chat bot
आपका साथी