साईं भक्तों ने बनाया भक्तिमय वातावरण, बाबा की पालकी में उमड़े भक्त

सेक्टर-61 स्थित र्साइं करुणा धाम मंदिर में शिरडी र्साइं ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से 16वां स्थापना दिवस 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल प्रस्तुति देंगी। इससे पूर्व रविवार को शहर के अलग अलग सेक्टरों में बाबा की पालकी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्त और ट्रस्टी मौजूद रहे। सुबह पूजन के बाद पालकी सेक्टर-61 मंदिर परिसर से सेक्टर-71 शिव शक्ति अपार्टमेंट सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:21 AM (IST)
साईं भक्तों ने बनाया भक्तिमय वातावरण, बाबा की पालकी में उमड़े भक्त
साईं भक्तों ने बनाया भक्तिमय वातावरण, बाबा की पालकी में उमड़े भक्त

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-61 स्थित साई करुणा धाम मंदिर में शिरडी साई ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से 16वां स्थापना दिवस 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल प्रस्तुति देंगी। इससे पूर्व रविवार को शहर के अलग अलग सेक्टरों में बाबा की पालकी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त और ट्रस्टी मौजूद रहे। सुबह पूजन के बाद पालकी सेक्टर-61 मंदिर परिसर से सेक्टर-71, शिव शक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-61 ए ब्लॉक, सेक्टर-52, 34, 33, गिझौड़ गांव चौराहे, सेक्टर-52 कोस्ट गार्ड कालोनी होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची। साई करुणा धाम मंदिर के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह स्थापना दिवस के एक सप्ताह पूर्व पालकी आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस 13 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। सुबह मंगल आरती के बाद हवन-पूजन होगा। शाम को संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी