बेटी दिवस पर किया सुरक्षित बचपन अभियान का शुभारंभ

जागरण संवाददाता नोएडा बेटी दिवस के अवसर पर रविवार को सेक्टर 62 स्थित आइएमएस के सामुद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:33 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:33 PM (IST)
बेटी दिवस पर किया सुरक्षित बचपन अभियान का शुभारंभ
बेटी दिवस पर किया सुरक्षित बचपन अभियान का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, नोएडा :

बेटी दिवस के अवसर पर रविवार को सेक्टर 62 स्थित आइएमएस के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते और चाइल्ड लाइन ने साथ मिलकर सुरक्षित बचपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऑनलाइन कार्यक्रम में बेटियों के सुरक्षित बचपन पर चर्चा करते हुए चाइल्ड लाइन की निदेशिका माला भंडारी, संयोजन अदनान उसमानी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी, बाल मनोचिकित्सक करिश्मा मेहरा, चाइल्ड वेलफेयर समिति से आशा गोयल के साथ सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छाबरिया ने अपने विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम में सलाम नमस्ते एवं चाइल्ड लाइन ने संयुक्त रूप से सुरक्षित बचपन अभियान की शुरुआत की। जिसमें बालसुरक्षा, बाल शिक्षा, बाल पोषण एवं बाल अधिकार विषयों पर चर्चा के साथ गांवों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। माला भंडारी ने कहा कि कोविड के दौरान चाइल्ड लाइन की टीम ने पोषण एवं बाल सुरक्षा पर बढ़चढ़ कर काम किया है। पोषण की गाड़ी को गांव में पहुंचाकर घर-घर में पोषक तत्वों की आपूर्ति की गई है। इस दौरान बाल मनोचिकित्सक करिश्मा मेहरा ने कहा कि सुरक्षित बचपन के लिए सुंदर और सुरक्षित मानसिकता का होना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी