आरडब्ल्यूए ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-34 स्थित अरावली अपार्टमेंट की निवासी मंजू देवी एवं उनके परि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 07:16 PM (IST)
आरडब्ल्यूए ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित
आरडब्ल्यूए ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, नोएडा: सेक्टर-34 स्थित अरावली अपार्टमेंट की निवासी मंजू देवी एवं उनके परिवार द्वारा आरडब्ल्यूए के सहयोग से स्वच्छता कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, माली आदि कर्मचारियों को सम्मानित किया। साथ ही इन विषम परिस्थितियों में निवासियों को अपनी सेवाएं देने के लिए हौसला अफजाई किया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोविड-19 से लड़ने वाले कोरोना वारियर्स में से एक स्वच्छता कर्मी, सुरक्षा कर्मी एवं अन्य कर्मचारी भी हैं, जो दिन-रात समय से अपनी ड्यूटी निभाकर पूरी सोसायटी की गलियों को साफ और स्वच्छ रखना, कॉमन एरिया में लगातार सैनिटाइजेशन, एंटी लार्वा छिड़काव, नालियां साफ कार्य, गेट पर सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहना, लोगों को जागरूक करना एवं विभिन्न रूप से सेवा कार्य कर रहे हैं। सोसायटी निवासी वरिष्ठ नागरिक मंजू देवी द्वारा समस्त कर्मचारियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें राशन किट भेंट स्वरूप प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, मंजू देवी हेमलता, सिद्धार्थ चौधरी, सम्राट चौधरी, भारती चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी