आरडब्ल्यूए ने की पार्क में सिक्योरिटी हट बनाने की मांग

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर 50 स्थित मेघदूतम पार्क के मुख्य गेट पर सिक्योरिटी हट का नि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 06:58 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:58 PM (IST)
आरडब्ल्यूए ने की पार्क में सिक्योरिटी हट बनाने की मांग
आरडब्ल्यूए ने की पार्क में सिक्योरिटी हट बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर 50 स्थित मेघदूतम पार्क के मुख्य गेट पर सिक्योरिटी हट का निर्माण कराने व पानी की व्यवस्था को लेकर आरडब्ल्यूए ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ से मांग की है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के अनुसार पार्क में सुरक्षा गार्ड के लिए कोई सिक्योरिटी हट की व्यवस्था नहीं है। बरसात और सर्दी के दिनों में प्राधिकरण की तरफ से तैनात सिक्योरिटी गार्डों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि प्राधिकरण की तरफ से सभी बड़े पार्कों की सिक्योरिटी के लिए राउंड द क्लॉक सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं। इसी तरह मेघदूतम पार्क भी पार्क की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध करवाएं गए है, जोकि आठ घंटे की शिफ्ट में कार्यरत रहते हैं। बरसात व ठंड से बचने के लिए एक सिक्योरिटी हट तैयार करवाई जाए, जिससे गा‌र्ड्स सर्दी व बरसात के समय अपना बचाव कर सकें। इसके अलावा पार्क में रोज सैर करने वाले लोग व इन सभी सुरक्षा गार्डों के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए इनकी सुविधा के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था करवाई जाए।

chat bot
आपका साथी