महिला सुरक्षा को लेकर रोडवेज व परिवहन विभाग चलाएगा अभियान

जासं नोएडा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए परिवहन विभाग व रोडवेज की ओर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 11:20 PM (IST)
महिला सुरक्षा को लेकर रोडवेज व परिवहन विभाग चलाएगा अभियान
महिला सुरक्षा को लेकर रोडवेज व परिवहन विभाग चलाएगा अभियान

जासं, नोएडा : महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए परिवहन विभाग व रोडवेज की ओर से संयुक्त रूप से इस नवरात्र विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके निर्देश परिवहन आयुक्त द्वारा जारी किए गए हैं। एआरटीओ प्रशासन, एआरटीओ प्रवर्तन, एआरएम रोडवेज की देखरेख में ये अभियान को चलाया जाएगा। नोएडा डिपो के एआरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 17 से 25 अक्टूबर तक आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें कैब, ऑटो, निजी सार्वजनिक वाहनों व रोडवेज के चालकों व परिचालकों को अच्छे बर्ताव व व्यवहार को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। रोडवेज डिपो व परिवहन विभाग कार्यालय पर आडियो विजुअल सामग्री के जरिये प्रचार प्रसार। यात्री वाहन में लगे स्पीकर के जरिये महिलाओं व युवतियों के सम्मान व सुरक्षा को लेकर प्रचार, सोशल मीडिया द्वारा प्रचार, बसों, आटो, टेम्पो आदि में स्टीकर से प्रचार, पब्लिसिटी वैन के जरिये प्रचार व यात्री वाहन चालकों को शपथ दिलाने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को नियमित रूप से उप परिवहन आयुक्त व परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक को भेजनी होगी।

chat bot
आपका साथी