सोसायटी में बंदरों के आतंक से निवासी परेशान

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर 82 स्वर्णिम विहार सोसायटी में पिछले कई दिनों से बंदरों का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 11:30 PM (IST)
सोसायटी में बंदरों के आतंक से निवासी परेशान
सोसायटी में बंदरों के आतंक से निवासी परेशान

जागरण संवाददाता, नोएडा: सेक्टर 82 स्वर्णिम विहार सोसायटी में पिछले कई दिनों से बंदरों का आतंक मचा हुआ है। बंदरों को झुंड में घूमते हुए देखा जाता है, जिसके चलते लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। बंदरों के डर से कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। खासकर छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो को इनसे बहुत खतरा है। निवासियों का कहना है कि सोसायटी में ये बंदर न सिर्फ लोगों के घरों की बालकनी में हर समय उछलते-कूदते रहते हैं, बल्कि निवासियों पर हमलावर भी हो रहे हैं।

सोसायटी के आरडब्ल्यूए सचिव संदीप शर्मा ने बताया कि सोसायटी में करीब 12 से 15 बंदर हैं, जो निवासियों पर हमलावर हो रहे हैं। ये लोगों के घरों में बालकनी के आसपास और खिड़कियों से लेकर छतों व दीवारों पर दौड़ते रहते हैं। इससे निवासियों में खौफ बना हुआ है। अब तक ये 4 से 5 लोगों को घायल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण को इस मामले का संज्ञान लेते हुए सोसायटी में रहने वाले 125 परिवारों की समस्या का समाधान करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी