मेंटीनेंस शुल्क बढ़ाने के विरोध में निवासियों ने किया प्रदर्शन

गौर सिटी के 14 एवेन्यू में बिल्डर द्वारा बढ़ाए गए मेंटीनेंस चार्ज के विरोध में निवासियों ने रविवार को मोर्चा खोल दिया। निवासियों ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोसायटी के लोग मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए। प्रदर्शन में सोसायटी के बच्चे व महिलाएं भी शामिल हुई। निवासियों का आरोप है कि सोसायटी का निर्माण अभी भी आधा अधूरा है। ज्यादातर फ्लैटों में शिविल का कार्य चल रहा है। धूम मिट्टी उड़ती रहती है। बिल्डर लगातार एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 08:35 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 08:35 PM (IST)
मेंटीनेंस शुल्क बढ़ाने के विरोध में निवासियों ने किया प्रदर्शन
मेंटीनेंस शुल्क बढ़ाने के विरोध में निवासियों ने किया प्रदर्शन

-प्रदर्शन कर सोसायटी के लोगों ने जताया आक्रोश

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : गौर सिटी के 14 एवेन्यू में बिल्डर द्वारा बढ़ाए गए मेंटीनेंस चार्ज के विरोध में निवासियों ने रविवार को मोर्चा खोल दिया। निवासियों ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोसायटी के लोग मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गए। प्रदर्शन में सोसायटी के बच्चे व महिलाएं भी शामिल हुई। निवासियों का आरोप है कि सोसायटी का निर्माण अभी भी आधा अधूरा है। ज्यादातर फ्लैटों में सिविल का कार्य चल रहा है। धूम मिट्टी उड़ती रहती है। बिल्डर लगातार एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर रहा है। निवासियों ने बताया कि पहले बिल्डर एक रुपये की दर से मेंटीनेंस शुल्क वसूलता था। लेकिन बिल्डर ने एक अक्टूबर से मेंटीनेंस की दर पचास पैसे बढ़ाते हुए डेढ़ रुपये कर दिया है। जबकि अभी सोसायटी में क्लब व स्वीमिग पूल जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। निवासियों का आरोप हैं कि जब हमें पूरी तरह सुविधाएं नहीं मिल रही हैं तो बिल्डर ने मेंटीनेंस शुल्क कैसे बढ़ा दिया। निवासी महादेव दसों ने कहा कि जब तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती हम बिल्डर को मेंटीनेंस शुल्क नहीं देंगे। आरोप लगाया कि दूसरे टावरों में काम चलने की वजह से निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने सोसायटी के निवासियों की समस्या को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि सोसायटी में करीब 53 सौ फ्लैट हैं। अभी 17 सौ निवासी रह रहे हैं। जो सुविधाएं बोली गई थी, निवासियों को नहीं मिल रही है। जब तक निवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों में महादेव, अक्षत जैन, हिमांशु, एके अरोड़ा, आशुतोष, आरके परमार, रेनू, शोएब, रश्मि पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी