भर्ती मरीजों को ब्लड बैंक से मुफ्त में मिलेगा खून

सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में अब भर्ती मरीजों को ब्लड बैंक से खून मुफ्त में मिलेगा। इसके लिए मरीज को सिर्फ खून के लिए रक्तदाता की व्यवस्था करनी होगी। प्रोसे¨सग फीस उनसे नहीं ली जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 05:31 PM (IST)
भर्ती मरीजों को ब्लड बैंक से मुफ्त में मिलेगा खून
भर्ती मरीजों को ब्लड बैंक से मुफ्त में मिलेगा खून

जासं, नोएडा : सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में अब भर्ती मरीजों को ब्लड बैंक से खून मुफ्त में मिलेगा। इसके लिए मरीज को सिर्फ खून के लिए रक्तदाता की व्यवस्था करनी होगी। प्रोसे¨सग फीस उनसे नहीं ली जाएगी। दरअसल मरीजों के पक्ष में प्रोसेस¨सग फीस की प्रतिपूर्ति के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने सभी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों को धनराशि का भुगतान कर दिया है। अभी प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में कुल 93 ब्लड बैंक है। इन सभी ब्लड बैंक से अस्पतालों में भर्ती मरीजों को खून देने के लिए निर्धारित शुल्क देना होता है। लेकिन अब इस शुल्क से मरीजों को राहत मिल सकेगी। अभी मरीजों को होल ब्लड और पैक्ड रेड सेल्स के लिए 400-400 रूपये, फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा और प्लेटलेट्स के लिए 200-200 रूपये, क्रायोप्रेसिपिटेट के लिए 100 रूपये देना होता है। वही न्यूक्लिक एसिड टेस्ट के लिए 1200 रूपये का भुगतान करना होता है। अब मरीजों को इन शुल्क से निजात मिल सकेगी। ,सीएमओ डॉ.अनुराग भार्गव ने बताया कि यदि कोई किसी रोगी से प्रक्रिया शुल्क मांगा जाता है। तो इसकी शिकायत सीएमओ कार्यालय में की जा सकती है। साथ लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए जिला अस्पताल में निशुल्क डिस्प्ले बोर्ड लगाने को बोला जाएगा।

chat bot
आपका साथी