ग्रीन बेल्ट में टावर लगाने को लेकर जताई आपत्ति

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर 51 के डी-ब्लॉक की ग्रीन बेल्ट में टेलीफोन टावर लगाने को ले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 06:30 PM (IST)
ग्रीन बेल्ट में टावर लगाने को लेकर जताई आपत्ति
ग्रीन बेल्ट में टावर लगाने को लेकर जताई आपत्ति

जागरण संवाददाता, नोएडा

सेक्टर 51 के डी-ब्लॉक की ग्रीन बेल्ट में टेलीफोन टावर लगाने को लेकर आरडब्ल्यूए व निवासियों ने आपत्ति जताई है। इस संबंध में मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह से शिकायत की है। आरडब्ल्यूए का कहना है कि सेक्टर के सभी ग्रीन बेल्ट व पार्क में पंप हाउस बनाए गए हैं या हर जगह ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। हाल ही में टेलीफोन टॉवर की स्थापना से निवासी बहुत नाराज हैं। आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि ई ब्लॉक ग्रीन बेल्ट का उपयोग पिछले 5 वर्षों से नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के गोदाम के रूप में किया जा रहा है। डी -182 से डी -1952 तक ग्रीन बेल्ट में भी बिजली विभाग द्वारा एक ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। डी ब्लॉक पार्क का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा अतिक्रमण और ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिसने इन क्षेत्रों में मकान बना लिए हैं, आरडब्ल्यूए के विरोध के बाद भी नोएडा प्राधिकरण ने नहीं कोई संज्ञान लिया व न ही मामले पर कोई कार्रवाई की जा रही है। चिल्ड्रन पार्क के तीनों कोनों में ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। डी- 38 से डी -58 तक भी ग्रीन बेल्ट है, पहले से ही यहां एक टेलीफोन टॉवर है, जिसका आरडब्ल्यूए विरोध करती आ रही है। पुराने टॉवर को हटाने के बजाय वहां एक अन्य टेलीफोन टॉवर लगाने की अनुमति दे दी गई है। आरडब्ल्यूए ने मांग की है कि इस निर्माणाधीन टॉवर को सेक्टर में न लगाया जाए।

chat bot
आपका साथी