500 मीटर की परिधि में न आने पर स्थापित किए जाएंगे प्री-फेब्रिकेटड शौचालय

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को दो अक्टूबर तक खुले में शौच मुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए 500 मीटर की परिधि में सुलभ व सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। यदि यह शौचालय किसी क्षेत्र में 500 मीटर की परिधि के बाहर आ रहे है तो वहा प्री-फेब्रिकेटड शौचालयों की स्थापना की जाएगी। ताकि लोग इनका प्रयोग कर सके। इसके साथ ही शोैचालयों के प्रयोग के लिए शहर के लोगों को जागरूक किया जाता रहेगा। शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में नए व पुराने मिलाकर कुल 25 सार्वजनिक शौचालय 33 सामुदायिक 11 शुलभ शौचालय विभिन्न सेक्टरों में संचालित है। इसके अलावा 35 शौचालय एवं 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:15 PM (IST)
500 मीटर की परिधि में न आने पर स्थापित किए जाएंगे प्री-फेब्रिकेटड शौचालय
500 मीटर की परिधि में न आने पर स्थापित किए जाएंगे प्री-फेब्रिकेटड शौचालय

जागरण संवाददाता, नोएडा :

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को दो अक्टूबर तक खुले में शौच मुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए 500 मीटर की परिधि में सुलभ व सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। यदि यह शौचालय किसी क्षेत्र में 500 मीटर की परिधि के बाहर आ रहे है तो वहा प्री-फेब्रिकेटड शौचालयों की स्थापना की जाएगी। ताकि लोग इनका प्रयोग कर सके। इसके साथ ही शोैचालयों के प्रयोग के लिए शहर के लोगों को जागरूक किया जाता रहेगा। शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए प्राधिकरण द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में नए व पुराने मिलाकर कुल 25 सार्वजनिक शौचालय 33 सामुदायिक 11 शुलभ शौचालय विभिन्न सेक्टरों में संचालित है। इसके अलावा 35 शौचालय एवं 18 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण प्रगति पर है। उक्त के अलावा विभिन्न सेक्टरों व गांवों में 27 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। 5 व्याक्तिगत शौचालय निर्माणाधीन है। जिनका निर्माण 25 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इन शौचालयों के निर्माण को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति है तो सात दिन के अंदर ओडीएफ कंट्रोल रूम, जन स्वास्थ्य विभाग सेक्टर-39 में प्रस्तुत कर सकते है। जिनका निस्तारण किया जाएगा। अन्यथा तय अवधि में शहर को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी