सितंबर के मुकाबले अक्टूबर रहा प्रदूषित

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा शहर एक बार फिर प्रदूषण की चपेट में आने लगा है। अक्टूब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:52 PM (IST)
सितंबर के मुकाबले अक्टूबर रहा प्रदूषित
सितंबर के मुकाबले अक्टूबर रहा प्रदूषित

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहर एक बार फिर प्रदूषण की चपेट में आने लगा है। अक्टूबर की बात करें, तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 300 के आसपास बना हु्आ है। वहीं, सितंबर में प्रदूषण का स्तर सामान्य 150 के आसपास बना हुआ था। ऐसे में प्रदूषण पर जल्द लगाम नहीं लगाई गई, तो दिवाली के बाद स्थिति और भयावह हो सकती है।

प्रदूषण की शुरुआत सितंबर से हो गई थी। इस दौरान अधिकतम एक्यूआइ 260 दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम एक्यूआइ 50 रहा। वहीं, अक्टूबर की शुरुआत से वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम एक्यूआइ 373 दर्ज किया गया। न्यूनतम एक्यूआइ 196 रहा। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर अधिक प्रदूषित रहा। प्रदूषण का मुख्य कारण पराली जलाया जाना है। साथ ही निर्माण कार्य, खुले में भंडारित निर्माण सामग्री, कूड़े में आग लगाने आदि से भी प्रदूषण होता है। बढ़ती ठंड भी एक कारण है। सर्दियों में जमीन ठंड होने से प्रदूषण के कण हवा में अधिक ऊंचाई तक नहीं जा पाते। इससे प्रदूषण बढ़ता है।

--

सितंबर में पहले सप्ताह के प्रदूषण का स्तर

1 सितंबर- 50

2 सितंबर- 85

3 सितंबर- 87

4 सितंबर- 107

5 सितंबर- 98

6 सितंबर- 115

7 सितंबर- 232

--

अक्टूबर में पहले सप्ताह के प्रदूषण का स्तर

1 अक्टूबर 208

2 अक्टूबर 196

3 अक्टूबर 202

4 अक्टूबर 215

5 अक्टूबर 197

6 अक्टूबर 214

7 अक्टूबर 280

chat bot
आपका साथी