एनटीपीसी प्रबंधक के घर लाखों की चोरी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित ज्योति किरण सोसायटी में रहने वाले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 06:19 PM (IST)
एनटीपीसी प्रबंधक के 
घर लाखों की चोरी
एनटीपीसी प्रबंधक के घर लाखों की चोरी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित ज्योति किरण सोसायटी में रहने वाले एनटीपीसी में तैनात प्रबंधक के घर से चोरों ने 12 लाख रुपये की नकदी व छह लाख के आभूषण चोरी कर लिए। 18 लाख की चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना के दौरान परिवार के सदस्य खरीदारी करने के लिए बाजार गए थे। घर की बिटिया की शादी एक महीने बाद होनी वाली है। इसीलिए घर के मुखिया ने नकदी व आभूषण घर में रखे थे। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

एनटीपीसी में बतौर प्रबंधक कार्यरत बीसी गालव ग्रेटर नोएडा में स्थित ज्योति किरण सोसायटी के मकान नंबर 16 में बीसी गालव अपने परिवार के साथ रहते है। हाल ही में उनका तबादला जारचा एनटीपीसी से फैजाबाद के टांडा एनटीपीसी हुआ है। उनकी बेटी की शादी की तैयारी घर पर चल रही है। एक महीने बाद बेटी की शादी है। शादी से पहले खरीदारी के लिए आए दिन परिवार के सदस्य बाजार जाते रहते है। रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे परिवार के सदस्य खरीदारी करने के लिए गए थे। सात बजे वापस लौटे लोगों ने देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है। घर में रखे छह लाख के आभूषण व 12 लाख की नकदी चोर चोरी कर ले गए। सोसायटी के अंदर हुई चोरी की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए है। पुलिस को आशंका है कि चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सकते है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

---

एक का पर्दाफाश तो हो गई दूसरी :

गामा एक सेक्टर में स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाली आइएएस विभा चहल के सरकारी बंगले में हुई सात लाख की चोरी के मामले में पुलिस को चार दिन पहले ही सफलता हाथ लगी थी। बीते शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चोरी करने वाले चोर को दबोचा था। एक घटना का पर्दाफाश हुआ तो शहर में दूसरी बड़ी चोरी हो गई। शहर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

---

तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की ली गई है। चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

आशीष श्रीवास्तव, एसपी देहात

chat bot
आपका साथी