नौ कंपनियां नोएडा में 870 करोड़ का निवेश कर 5600 युवाओं को देंगी रोजगार

जागरण संवाददाता नोएडा नौ कंपनियां नोएडा में 870 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 06:06 AM (IST)
नौ कंपनियां नोएडा में 870 करोड़ का निवेश कर 5600 युवाओं को देंगी रोजगार
नौ कंपनियां नोएडा में 870 करोड़ का निवेश कर 5600 युवाओं को देंगी रोजगार

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नौ कंपनियां नोएडा में 870 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने 215745.68 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन कर दिया है। इससे नोएडा प्राधिकरण को 300 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। साथ ही 5600 युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा हुए हैं।

प्राधिकरण ने ओपन हेड औद्योगिक भूखंड योजना के तहत 10 आवेदकों का साक्षात्कार किया। साक्षात्कार के जरिए 9 इकाइयों को सेक्टर-151, 155, 158 में 2 लाख 15 हजार 745.68 वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया। चयनित इकाइयां विभिन्न उत्पाद जैसे गैस के मीटर, सर्वेइंग इक्विपमेंट्स, मसाले, रेडीमेड गार्मेन्ट्स, कोरोगेटेड बॉक्स, पैकिग मैटेरियल इत्यादि का निर्माण से संबंधित कार्य करेंगी। इससे नोएडा में पूंजी निवेश की संभावनाओं को और अधिक बल मिलेगा। हालांकि चयनित कंपनियां करीब 870 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

-----------

प्राधिकरण ने इन कंपनियों को आवंटित किया भूखंड

-रेप्लिका प्रेस प्राइवेट लिमिटेड

-इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड

-कंपलीट सर्वेइंग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड

-दुर्गा फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड

-माउंटेन व्यू टेक्नॉलीजज प्राइवेट लिमिटेड

-केशोराम मैन्युफैक्चरिग प्राइवेट लिमिटेड

-एमजी कैप्सूल प्राइवेट लिमिटेड

-एनजेडी साफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड

-वंदना कम्यूसर्व प्राइवेट लिमिटेड

---------

औद्योगिक भूखंड योजना के तहत नौ कंपनियों को भूखंड का आवंटन किया गया है। इनके निवेश से 5600 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

-रितु माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा प्राधिकरण

chat bot
आपका साथी