यमुना प्राधिकरण ने दिया जेपी ग्रुप को तगड़ा झटका, SDZ का आवंटन निरस्त Noida News

यमुना प्राधिकरण ने जेपी के एसडीजेड का आवंटन निरस्त कर दिया है। प्राधिकरण ने स्पोर्ट्स गतिविधि के लिए 665 हेक्टेयर जमीन आवंटित की थी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 03:27 PM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 03:27 PM (IST)
यमुना प्राधिकरण ने दिया जेपी ग्रुप को तगड़ा झटका, SDZ का आवंटन निरस्त Noida News
यमुना प्राधिकरण ने दिया जेपी ग्रुप को तगड़ा झटका, SDZ का आवंटन निरस्त Noida News

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। यमुना प्राधिकरण ने जेपी के एसडीजेड के आवंटन को निरस्त कर दिया है। प्राधिकरण ने स्पोर्ट्स गतिविधि के लिए 665 हैक्टेयर जमीन को आवंटित किया था। एसडीजेड में जेपी के दस आवासीय प्रोजेक्ट भी शामिल थे। फार्मूला वन, क्रिकेट स्टेडियम इसी का हिस्सा है। निर्माण पूरा कर प्राधिकरण निवेशकों को को कब्जा देगा।

निरस्त किये गए एसडीजेड की बाजार दर से कीमत 1000 करोड़ बताई जा रही है। 66 वीं बोर्ड बैठक में एसडीजेड पर फैसले के लिए सीईओ को अधिकृत किया गया था। यमुना प्राधिकरण का जेपी पर एसडीजेड का 300 करोड़ बकाया है।

chat bot
आपका साथी