सीएम योगी एक मार्च को करेंगे पुलिस कमिश्नर के नए दफ्तर का उद्घााटन Noida News

सेक्टर 108 स्थित ट्रैफिक पार्क में केवल पुलिस कमिश्नर ही नही बल्कि चार अन्य सीनियर पुलिस अफसरों का वहां दफ्तर होगा।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 01:36 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 01:36 PM (IST)
सीएम योगी एक मार्च को करेंगे पुलिस कमिश्नर के नए दफ्तर का  उद्घााटन Noida News
सीएम योगी एक मार्च को करेंगे पुलिस कमिश्नर के नए दफ्तर का उद्घााटन Noida News

नोएडा [रजनी कान्त मिश्रा]। नोएडा (Noida) के सेक्टर 108 ट्रैफिक पार्क स्थित गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर (police commissioner) के नए दफ्तर का उद्घााटन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ (Yogi Adityanath) एक मार्च को करेंगे। दरअसल सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में तत्कालीन एसएसपी के दफ्तर में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह फिलहाल बैठ रहे हैं। इस दफ्तर को जनवरी के अंतिम सप्ताह में ही सेक्टर 108 स्थित ट्रैफिक पार्क में शिफ्ट करने की तैयारी थी, लेकिन तकनीकि वजहों से शिफ्ट नही हो सका था।

अब नोएडा प्राधिकरण की तरफ से इस बिल्डिंग को पुलिस विभाग को अस्थाई लीज पर मिलने के बाद वहां दफ्तर को फिर शिफ्ट करने की तैयारियां शुरू हो गई है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मार्च को नोएडा आ रहे हैं। सीएम का कार्यक्रम शाम को प्रस्तावित है। हांलाकि आधिकारिक कार्यक्रम गुरुवार शाम तक आने की उम्मीद है।

चार अन्य अफसरों का होगा दफ्तर

सेक्टर 108 स्थित ट्रैफिक पार्क में केवल पुलिस कमिश्नर ही नही बल्कि चार अन्य सीनियर पुलिस अफसरों का वहां दफ्तर होगा। पुलिस विभाग के अनुसार पुलिस कमिश्नर के अलावा वहां अपर पुलिस कमिश्नर मुख्यालय श्रीपर्णा गांगुली, अपर पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था अखिलेश कुमार के अलावा डीसीपी मुख्यालय नितिन तिवारी और डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला का भी वहां दफ्तर होगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार जनवरी महीने में बड़ा फैसला करते हुए दिल्ली से सटे गौतमबुध नगर और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने का फैसला किया था। यूपी सरकार का दावा है कि इससे नोएडा और लखनऊ में अपराध पर अंकुश लगेगा। 

13 जनवरी को गौतमबुद्धनगर में कमिश्नरी सिस्टम लागू हुआ और उसके बाद सीनियर आइपीएस अधिकारी आलोक सिंह ने जिले के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाला था। इससे पहले वे मेरठ जोन के आईजी थे। आलोक सिंह सीनियर आइपीएस अफसर हैं। 

ये भी पढ़ेंः  जानें- नोएडा पुलिस कमिश्नर के नए दफ्तर की विशेषता, 35 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार

 
chat bot
आपका साथी