Delhi Noida Chilla Border: नोएडा में किसानों ने खोला चिल्ला बार्डर, दिल्‍ली आने-जाने वालों को होगी आसानी

पिछले 12 दिन से चिल्ला बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत के बाद नोएडा पुलिस नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ता खुलवाने में कामयाब रही है। कल से मार्ग वाहन चालकों के लिए पूरी तरह से खुल सकता है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 10:47 PM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 08:13 AM (IST)
Delhi Noida Chilla Border: नोएडा में किसानों ने खोला चिल्ला बार्डर, दिल्‍ली आने-जाने वालों को होगी आसानी
किसानों से बातचीत के बाद नोएडा पुलिस नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ता खुलवाने में कामयाब रही है।

नोएडा, मोहम्मद बिलाल। पिछले 12 दिन से किसानों के धरना प्रदर्शन के कारण बंद रहा नोएडा-दिल्ली का चिल्ला बॉर्डर किसानों और पुलिस की वार्ता के बाद शनिवार देर रात पूरी तरह से खोल दिया गया। देर रात करीब दस बजे नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर लगे आधे बैरीकेड हटाए गए थे, रात 11 बजे इस मार्ग पर लगे सभी बैरीकेड हटा दिए गए, जिसके बाद दिल्ली जाने के लिए वाहन चालकों ने इस मार्ग का प्रयोग शुरू कर दिया। अबतक दिल्ली जाने के लिए वाहन चालकों को डीएनडी और कालिंदी कुंज होकर जाना पड़ रहा था। दिल्ली से नोएडा की तरफ आने वाला मार्ग पहले से खुला हुआ था।

चिल्ला बार्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी। जिसमें किसानों ने अपनी 18 मांगों को रखा था। किसानों को मांगों के संबंध में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था।

बताया जा रहा है कि किसान आयोग के गठन का आश्वसन मिलने के बाद किसान संतुष्ट है, हालांकि किसानों ने अपना धरना जारी रखने की बात कही है। भारतीय किसान यूनियन (भानु) जिलाध्यक्ष राजीव नागर ने बताया कि किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। रविवार सुबह 11 बजे महापंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। किसान अपना धरना प्रदर्शन पास के ही एक पार्क में जारी रख सकते हैं। जिस जगह पर किसान धरना दे रहे थे, वहां रामायण पाठ चल रहा है।

किसानों ने बातचीत में धरना प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही है। शनिवार देर बॉर्डर पूरी तरह से खोल दिया गया।

आशुतोष द्विवेदी, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था (गौतमबुद्ध नगर)

सीएमओ के औचक निरीक्षण में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मिले गायब, रोका गया पूरे माह का वेतन

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी