9 साल बाद हल हुआ झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास योजना का मामला, 1771 फ्लैट का हुआ आवंटन

Noida Slum rehabilitation schemeओएसडी कुमार संजय ने बताया कि नौ वर्ष बाद नोएडा प्राधिकरण ने झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना 2011-2012 काे पूर्ण कर लिया है। इसके लिए आठ वर्ष तक आवेदन प्रक्रिया चली। इसमें कुल 3790 लोगों ने आवेदन किया।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 10:49 PM (IST)
9 साल बाद हल हुआ झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास योजना का मामला, 1771 फ्लैट का हुआ आवंटन
झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना 2011-2012 काे पूर्ण कर लिया है।

नोएडा [कुंदन तिवारी]। सेक्टर-4, 5, 8, 9, 10 में अनाधिकृत तरीके से प्राधिकरण की जमीन पर रह रहे लोगों को सेक्टर-122 में शिफ्ट करने की प्रक्रिया प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। मंगलवार को झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना 2011-2012 के तहत नोएडा प्राधिकरण ने 1771 लोगों को फ्लैट का आवंटन ड्रा के जरिये किया। नोएडा प्राधिकरण अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा व ओएसडी कुमार संजय की उपस्थित में सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम के राम लीला मैदान में फ्लैट आवंटन ड्रा आयोजित किया गया।

ओएसडी कुमार संजय ने बताया कि नौ वर्ष बाद नोएडा प्राधिकरण ने झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना 2011-2012 काे पूर्ण कर लिया है। इसके लिए आठ वर्ष तक आवेदन प्रक्रिया चली। इसमें कुल 3790 लोगों ने आवेदन किया, जिसमें से पात्र 2064 लोगों को सेक्टर-122 में ड्रा के जरिये फ्लैट आवंटन कर दिया है। यह सभी आवंटन झुग्गी झोपड़ी छोड़कर फ्लैट में जाने के लिए शपथ पत्र देने वालों का आवंटित किया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2009-2010 नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना के लिए सर्वे कराया था। इसमें 11565 लोगों को चिह्नित किया था। योजना के लिए वर्ष 2018 तक आवेदन लिया गया। इस दौरान सबसे छोटे पॉकेट सेक्टर-4 में 489 लोगों में से 293 पात्र लोगों को फ्लैट का आवंटन किया। इसके बाद आज 1771 पात्र लोगों को ड्रा के जरिये आवंटन कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को फ्लैट का आवंटन हुआ है। उन्हें 10 फीसद राशि प्राधिकरण में जमा करानी होगी। बाकी किस्त उनसे 20 वर्ष में किराये के रूप में ली जाएगी। इसके लिए 1800 से 2500 रुपये की मासिक ईएमआइ बनी है। ग्राउंड समेत 3 तल में फ्लैट को बनाया गया है। फ्लोर वाइज फ्लैट की कीमत 4.75 लाख रुपये से लेकर 6.80 लाख रुपये निर्धारित है। आवंटित फ्लैट की सिर्फ निमार्ण राशि प्राधिकरण ले रहा है। जिस जमीन पर यह फ्लैट बना है, उसको मुफ्त प्राधिकरण ने कर दिया है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी