बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आ रहे हैं नोएडावासी, भेज रहे जरूरी दवाइयां

मानवता की मिसाल बन कर नोएडा के कई लोग सामने आए हैं। बिहार बाढ़ पीड़ितों मदद के लिए शहर के बहुमंजिला सोसायटियों के लोग पिछले दो माह से दवा बैंक के जरिए मदद कर रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 10:14 PM (IST)
बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आ रहे हैं नोएडावासी, भेज रहे जरूरी दवाइयां
बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आ रहे हैं नोएडावासी, भेज रहे जरूरी दवाइयां

नोएडा, पारुल रांझा। कोरोना महामारी में जहां लोग वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं, बिहार में बाढ़ पीड़ित अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए संघर्ष में जुटे हैं। क्षतिग्रस्त हुए घर, दुकान व अन्य स्थानों को देख लोगों का कलेजा पसीज जा रहा है। ऐसे में मानवता की मिसाल बन कर नोएडा के कई लोग सामने आए हैं। इनकी मदद के लिए शहर के बहुमंजिला सोसायटियों के लोग पिछले दो माह से दवा बैंक के जरिए मदद कर रहे हैं। सेवन एक्स वेलफेयर टीम की ओर से शुरू की गई दवा बैंक की पहल के जरिए अब तक सैकड़ों पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगा चुकी है। विभिन्न सोसायटियों से साधारण बीमारियों के लिए आवश्यक दवाइयां एकत्र कर बाढ़ से प्रभावित राज्यों को भेजी जा रही है। ट्विटर के माध्यम से भी लोग लगातार इस मुहिम से जुड़ रहे हैं।

500 से ज्यादा बाढ़ पीड़ितों को मुफ्त में वितरित की दवाइयां

सेवन एक्स वेलफेयर टीम के सदस्य गिरीराज बहेडिया ने बताया कि बिहार के सुपौल जिले में करीब 380 गांवों में हर साल बाढ़ की वजह से सैकड़ों परिवारों को संघर्ष करना पड़ता है। सरकार की ओर से कोई ठोस मदद अभी तक नहीं मिल नहीं पाई है। ऐसे समय में करीब दो माह पहले सोसायटियों के लोगों ने मदद करने के लिए आगे बढ़ाया। करीब 60 किलो सामान्य दवाइयां ग्लोबल फाउंडेशन के सहयोग से बिहार भेजी गई। कोशी नवनिर्माण मंच द्वारा बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में 500 से ज्यादा बाढ़ पीडि़तों को चिकित्सकों की सलाह से मुफ्त में वितरित की गई। इससे पहले मेडिसिन बैंक द्वारा असम में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए दवाइयां भेजी गयी थी। उन्होंने बताया कि सोसायटियों के लोग दवाइयां गेट पर सुरक्षा गार्ड के पास बॉक्स में रखते है। इसके बाद टीम के सदस्यों द्वारा हर सोसायटी से एकत्रित की जाती है।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी मुहिम से जुड़े

सोसायटियों के अलावा नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार वैश्य भी इस मुहिम से जुड़े हैं। टीम की सदस्य श्रेया शर्मा ने बताया कि दवा बैंक में बुखार, खासी, चर्म रोग, चोट लगने के दवा, डायरिया, एंटीबायोटिक, स्किन ऑइंटमेंट, लिवर सिरप की दवाइयां शामिल हैं। दवाइयां एकत्रित करते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि ये साधारण बीमारियों के लिए हो, साथ ही एक्सपायरी डेट देखी जाती है। पिछले माह सोसायटी के लोगों ने डाक के जरिए असम के मोरीगांव में 65 किलो का दवा का बॉक्स भिजवाया था। जहां सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाचे सोसायटी के रहने वाले रिटायर्ड डॉ. पीआर पात्रा ने अपनी टीम के साथ पीड़ितों को दवा बांटी। बता दें कि रिटायर्ड डॉ. पीआर पात्रा पहले असम में चिकित्सा विभाग में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने बुजुर्गों की एक संस्था बनाई है, जो जरूरतमंदों की मदद के लिए काम कर रही है।

ये सोसायटियां दें रही सहयोग

-सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाचे सोसायटी

- सेक्टर-78 स्थित एसोटेक विंडसर कोर्ट सोसायटी- सेक्टर-78 अंतरिक्ष गोल्फ व्यू- 1 और 2

- सेक्टर-52 स्थित शताब्दी विहार- सेक्टर-106 स्थित एटीएस वन हैमलेट

- सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी-सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी

- सेक्टर-50 स्थित महगुन मेस्ट्रो-समृद्धि ग्रांड एवेन्यू

ये लोग है शामिल

आशीष पोद्दार, राकेश मोहन, आरपी खुराना, आशीष गुप्ता, दीक्षित रहेजा, शांतनु सेन, उत्कर्ष सिंह, मधु भगत, अंजली सचदेवा, अजय पांडे, दुर्गा सुब्रमण्यम, इंद्राणी मुखर्जी, आलोक श्रॉफ, मीनाक्षी त्यागी, श्रेया शर्मा, ज्योति मलिक, अभिषेक मेहता, विशाल जोशी, अनिल भाटी, जितेंद्र कुमार, राकेश झा, एसपी सिंह, लीलेश शर्मा, ओपी सागर, मुकेश वैश्य, शरद पुरोहित, प्रियरंजन कुमार सिंह, इंद्रनारायण सिंह, डॉ. सुबोध कुमार सिंह, डॉ. राजेश कुमार सिंह, इंद्रजीत कुमार व राजेंद्र सिंह आदि।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी