ऑनलाइन कोचिंग के सहारे हो रही नीट व जेईई की तैयारी

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि सोमवार को 1150 उद्योगों को संचालित करने की अनुमति दी गई है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 02:26 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 02:26 PM (IST)
ऑनलाइन कोचिंग के सहारे हो रही नीट व जेईई की तैयारी
ऑनलाइन कोचिंग के सहारे हो रही नीट व जेईई की तैयारी

नोएडा, जागरण संवाददाता। 12वीं की परीक्षा देने के बाद अब छात्र-छात्राएं घरों में रहकर कॉलेज में दाखिले की तैयारी करने में लगे हुए हैं। इसके लिए घरों में रहकर ही बच्चे ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा नीट और जेईई की तैयारी करने में जुटे हैं। जेईई मेंस की परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक संचालित होगी वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी। इसी बीच बच्चे कहीं अपनी कोचिंग सेंटर से ऑनलाइन कक्षा ले रहे, तो कहीं यूट्यूब के सहारे भी अपनी उलझने दूर कर रहे हैं।

बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही मेरे प्रधानाचार्य ने मुझे नीट की तैयारी करने का तरीका बताया था। हालांकि परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं, लेकिन इससे हमें तैयारी के लिए भी ज्यादा समय मिल रहा है तो मैं अब उन सभी प्रश्नों की भी तैयारी कर पा रहा हूं। कोई समस्या आती भी है तो शिक्षक को वीडियो कॉल के जरिये सवाल भी पूछ लेते हैं।- अभिनय पाण्डेय, जागरण पब्लिक स्कूल

मैं जेईई मेंस की तैयारी कर रहा हूं, क्योंकि लॉकडाउन में कक्षा नहीं चल सकती थी तो अब हम रोजाना करीब 4 घंटे ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं और रोज दो विषय को ही विशेषकर पढ़ते हैं। बाकी समय खुद की तैयारी पर ध्यान देते हैं। ऑनलाइन कक्षा में भी सीधे अपने सवाल पूछ सकते हैं इसलिए कोई ऐसी परेशानी नहीं होती है।- साहिल गुप्ता

 नीट की तैयारी के लिए पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर तैयारी कर रहा हूं, इसके अलावा कई बार 11वीं और 12वीं का पाठ्यक्रम दोहराने के लिए दूरदर्शन पर संचालित कक्षा का भी सहारा लेता हूं। इससे आसानी से टॉपिक की पढ़ाई हो जाती है। वहीं मन को शांत रखने के लिए योग का भी सहारा लेता हूं।- प्रशांत कुमार, पंचशील बालक इंटर कॉलेज

 बोर्ड परीक्षा के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पहले समय कम था, लेकिन लॉकडाउन के चलते परीक्षा की तिथि भी बढ़ गई है। मैं इस समय को बिलकुल भी बर्बाद न करते हुए सिर्फ परीक्षा की तैयारी पर ध्यान लगा रही हूं। बिना कोचिंग के ही घर पर पढ़ाई जारी है, अगर कोई विषय समझना होता है तो स्कूल की शिक्षक और कई बार यू-ट्यूब का भी सहारा ले लेती हूं।- अमीषा राय, जागरण पब्लिक स्कूल

chat bot
आपका साथी