Noida Crime: पति पर घरवाले से अलग रहने का दबाव बना रही थी युवती, नहीं माना शख्स तो पत्नी ने दी जान

जारचा में परिवार के साथ रहने वाला मोंटू हलवाई का काम करता है। छह माह पहले उसकी शादी दिव्या के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी परिवार से अलग रहने का दबाव बनाने लगी। पति परिवार छोड़कर अलग नहीं रहना चाहता था। इसी के चलते बुधवार को दोनों में विवाद हुआ। पति के जाते ही पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

By narendra kumar tomar Edited By: Sonu Suman Publish:Thu, 25 Apr 2024 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2024 04:22 PM (IST)
Noida Crime: पति पर घरवाले से अलग रहने का दबाव बना रही थी युवती, नहीं माना शख्स तो पत्नी ने दी जान
नोएडा में गृह क्लेश के कारण विवाहिता ने दी जान।

संवाद सहयोगी, दादरी। कोतवाली जारचा क्षेत्र के कस्बा जारचा में विवाहिता ने गृह क्लेश के कारण गले में साड़ी का फंदा डालकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार जारचा में परिवार के साथ रहने वाला मोंटू हलवाई का काम करता है। छह माह पहले उसकी शादी दिव्या के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी परिवार से अलग रहने का दबाव बनाने लगी। पति परिवार छोड़कर अलग नहीं रहना चाहता था। इसी के चलते बुधवार को दोनों में विवाद हुआ। पति के जाते ही पत्नी दिव्या ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लौट कर आने पर मोंटू को आत्महत्या करने के बारे में पता चला। घटना की सूचना पुलिस को दी।

गृह क्लेश के कारण पिंटू के पिता ने भी दी थी जान

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गृह क्लेश के कारण पिंटू के पिता मनोज ने भी 15 दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को सूचना दिए बिना ही स्वजन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। कोतवाली प्रभारी सुनील बैसला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लिखित शिकायत आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Noida Traffic Advisory: नोएडा में आज बदली है ट्रैफिक व्यवस्था, घर से संभलकर निकलें...

chat bot
आपका साथी