नोएडा के इस नामी यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा, जमकर हुआ पथराव; 18 पर केस दर्ज

नोएडा के कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र में एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच गुरुवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष हिंसक हो गए और एक दूसरे के कार पर जमकर पथराव किया। इस दौरान जान से मारने का प्रयास भी किया गया। पीड़ित छात्र की शिकायत पर तीन नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman Publish:Fri, 29 Mar 2024 11:49 AM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 11:49 AM (IST)
नोएडा के इस नामी यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा, जमकर हुआ पथराव; 18 पर केस दर्ज
नोएडा के इस नामी यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा।

जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र में एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच बृहस्पतिवार रात मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के कार सवार छात्रों पर पथराव और जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित छात्र की शिकायत पर तीन नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मूलरूप से मेरठ कंकरखेड़ा के उत्कर्ष ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह एमिटी विश्वविद्यालय में बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है। विश्वविद्यालय से कुछ दूरी पर ही पीजी में अन्य छात्रों के साथ रहते हैं। आरोप है कि पिछले दिनों कुछ छात्रों से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे वह सुशांत बालियान और उदित स्विफ्ट कार से बंकर सेक्टर-126 जा रहे थे।

ये भी पढ़ेंः OLX पर नौकरी का झांसा, आते ही युवतियों का किडनैप... फिर देह व्यापार में धकेल देता था MBA पास मास्टरमाइंड

पथराव में कार भी क्षतिग्रस्त

जैसे ही वह बंकर के पास पहुंचे तो वहां पहले से खड़े सुशांत शर्मा, पारस गुर्जर, शेखर चौहान और 12-15 अज्ञात लड़कों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपितों ने उनकी कार के ऊपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें उत्कर्ष, उदित और सुशांत को गंभीर चोट आई हैं। पथराव में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पीड़ित छात्र किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागे। 

जान से मारने की कोशिश

आरोप है कि आरोपितों ने भागते समय उन्हें जान से मारने की कोशिश की। एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार का कहना है कि छात्रों के दो गुटों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। पीड़ित छात्र की शिकायत पर तीन नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: 'ईडी को चाहिए केजरीवाल के फोन का पासवर्ड क्योंकि वह...', आतिशी ने बताया जांच एजेंसी की क्या है असली मंशा

chat bot
आपका साथी