दो सब इंस्पेक्टर व आरक्षी को बर्खास्त करने के निर्देश

जागरण संवाददाता नोएडा मध्य प्रदेश के सब इंस्पेक्टर से नोएडा सेक्टर-18 में पिस्टल लूट के माम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 11:45 PM (IST)
दो सब इंस्पेक्टर व आरक्षी को बर्खास्त करने के निर्देश
दो सब इंस्पेक्टर व आरक्षी को बर्खास्त करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, नोएडा: मध्य प्रदेश के सब इंस्पेक्टर से नोएडा सेक्टर-18 में पिस्टल लूट के मामले में पुलिसकर्मियों द्वारा पैसे मांगने और आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में घिरे दो सब इंस्पेक्टर व एक आरक्षी को बर्खास्त करने के निर्देश मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिए हैं। साथ ही एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है। वहीं सब इंस्पेक्टर से पिस्टल लूटने के मामले में सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपित मनोज तिवारी के भाई संतोष तिवारी को दिल्ली में त्रिलोकपुरी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। उस पर भाई को संरक्षण देने का आरोप है। सोमवार रात को दबिश देने के दौरान मनोज तिवारी वहां से भाग निकला था।

सेक्टर-20 कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर पुलिस से चंद्रकेतु दुबे ने पोंजी स्कीम में धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उसी शिकायत पर जबलपुर साइबर सेल की टीम जांच के लिए नोएडा पहुंची थी। स्कीम संचालित करने वाले आरोपित सूर्यभान से एमपी पुलिस की टीम ने करीब चार लाख 70 हजार रुपये वसूले थे। बिट क्वाइन के माध्यम से 24 लाख की राशि सूर्यभान के खाते से चंद्रकेतु दुबे के खाते में ट्रांसफर हुई थी। रकम फिर साइबर सेल टीम के आरक्षी आसिफ अली को ट्रांसफर हुई। शुक्रवार को सेक्टर-18 में पुलिस टीम सूर्यभान के सीज खाते को खुलवाने के लिए यहां आए थे। वहां सूर्यभान का साथी मनोज तिवारी पहुंचा। उसने पुलिसवालों पर लड़की से छेड़खानी का आरोप लगाकर मारपीट की और सब इंस्पेक्टर राशिद परवेज खान से पिस्टल लूटकर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस पिस्टल लूट के मामले में जांच कर रही थी। मामले में एमपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर पंकज साहू, राशिद परवेज खान, आरक्षी आसिफ खान एवं पोंजी स्कीम चलाने वाले सूर्यभान व शशिकांत को गिरफ्तार किया था। सूर्यभान के दोस्त मनोज तिवारी और उसके साथियों ने ही रिवाल्वर लूटी थी। मनोज की गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद, दिल्ली व मेरठ में छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी