महात्मा गांधी फिल्म महोत्सव का हुआ शुभारंभ

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-62 स्थित प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान और भारतीय फिल्म प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 12:52 AM (IST)
महात्मा गांधी फिल्म महोत्सव का हुआ शुभारंभ
महात्मा गांधी फिल्म महोत्सव का हुआ शुभारंभ

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-62 स्थित प्रेरणा जनसंचार एवं शोध संस्थान और भारतीय फिल्म प्रभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को दो दिवसीय आनलाइन महात्मा गांधी फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा ने गांधी जी की स्वदेशी की संकल्पना पर जोर देते हुए कहा कि गांधी जी का स्वदेशी विचार आज भी उतना ही प्रासंगिक है।

फिल्म महोत्सव में महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित वृत्तचित्र, डॉक्यू ड्रामा और लघु फिल्में दिखायी गई। इस दौरान महात्मा गांधी और हिदू दर्शन पर विचार व्यक्त करते हुए चर्चा की गई, जिसमें महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रजनीश कुमार शुक्ल और सहायक प्रोफेसर डॉ यशार्थ मंजुल, प्रसार भारती भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष जगदीश उपासने, भारतीय फिल्म प्रभाग दिल्ली के निदेशक राजीव कुमार मौजूद रहे। समारोह का संचालन मणिपाल विवि जयपुर के स्कूल ऑफ मीडिया और संचार के निदेशक प्रो अमिताभ श्रीवास्तव ने किया।

chat bot
आपका साथी