ईस्टर्न पेरीफेरल व यमुना एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज निर्माण इसी माह से

यमुना एक्सप्रेस वे को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण इसी माह शुरू होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इंटरचेंज का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए सहमति दे दी है। यमुना प्राधिकरण पहले ही निर्माण एजेंसी का चयन कर चुका है। कार्य पूरा करने के लिए 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:28 AM (IST)
ईस्टर्न पेरीफेरल व यमुना एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज निर्माण इसी माह से
ईस्टर्न पेरीफेरल व यमुना एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज निर्माण इसी माह से

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस वे को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण इसी माह शुरू होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इंटरचेंज का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए सहमति दे दी है। यमुना प्राधिकरण पहले ही निर्माण एजेंसी का चयन कर चुका है। कार्य पूरा करने के लिए 18 माह की समय सीमा तय की गई है।

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान ही इसे यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने की मांग शुरू हो गई थी। लेकिन दोनों एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए बनने वाले इंटरचेंज की जमीन एवं निर्माण लागत को लेकर यमुना प्राधिकरण व एनएचएआइ के बीच सहमति न बन पाने की वजह से मामला अटक गया था। पेरीफेरल एक्सप्रेस वे को यमुना एक्सप्रेस वे से बिना जोड़े इसका निर्माण हो गया। दोनों एक्सप्रेस वे के अलग-अलग होने की वजह से इनसे गुजरने वाले वाहन चालकों को आवाजाही के लिए काफी दिक्कत हो रही है। ग्रेटर नोएडा के बीच से गुजर कर वाहन चालक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे या यमुना एक्सप्रेस वे पर आवाजाही कर पा रहे हैं।

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वजह से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे की राह एक होना संभव हुआ है। हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश से जेवर एयरपोर्ट को सीधे कनेक्टिविटी देने के लिए दोनों एक्सप्रेस वे को इंटरचेंज बनाकर जोड़ने का काम इसी माह शुरू हो जाएगा। एनएचएआइ ने कार्य शुरू करने के लिए अपनी सहमति दे दी है। यमुना प्राधिकरण ने निर्माण एजेंसी का चयन करने के बाद सहमति के लिए एनएचएआइ को पत्र भेजा था।

इंटरचेंज का निर्माण यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो प्वाइंट से दस किमी पर जगनपुर अफजलपुर गांव के समीप होगा। इसका निर्माण 18 माह में पूरा हो जाएगा। इस पर करीब 83.94 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इंटरचेंज में चार लूप यानी आठ रैंप बनेंगे। इंटरचेंज बनने के बाद सोनीपत या पलवल की ओर आने जाने वाले वाहन इसके जरिये यमुना एक्सप्रेस वे पर आ जा सकेंगे। इससे समय की बचत होगा। जेवर एयरपोर्ट के लिए भी सीधे कनेक्टिविटी मिल जाएगी। यमुना एक्सप्रेस वे व ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण इसी माह शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण निर्माण एजेंसी का चयन कर चुका है। डेढ़ साल में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी यमुना प्राधिकरण

chat bot
आपका साथी