एफडीडीआइ में मेराकी 2018 का आयोजन

सेक्टर-24 स्थित फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) में छात्रों द्वारा निर्मित कई तरह के वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। (मेराकी 201

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 10:02 PM (IST)
एफडीडीआइ में मेराकी 2018 का आयोजन
एफडीडीआइ में मेराकी 2018 का आयोजन

जासं, नोएडा :

सेक्टर-24 स्थित फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआइ) में छात्रों द्वारा निर्मित कई तरह के वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। (मेराकी 2018) नाम से आयोजित इस प्रदर्शनी में बैचलर ऑफ डिजाइ¨नग के पंाचवें सेमेस्टर के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक आदर्श कुमार ने शिरकत की और छात्रों द्वारा निर्मित वस्तुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने हाथ से बनाये गए बच्चों के जूते, शू बैग, हैंड बैग, लैपटॉप कवर, डायरी कवर, पैन स्टेंड, सजावटी सामान आदि वस्तुओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आदर्श कुमार ने बताया कि छात्रों के द्वारा बनाये गए इन वस्तुओं की कल्पना अव्वल दर्जे की है। इन कलाकृतियों देखकर ऐसा लगता है कि जैसे किसी उच्च कोटि के कलाकारों ने बनाया हो। वस्तुओं की डिजाइनों में पर्यावरण, शिल्प और आसपास के माहौल और रोजमर्रा के ¨जदगी की घटनाओं को पेश किया गया है। इसके लिए आने वाले समय में अच्छे स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी