आइआइएमटी को मिला दूसरा स्थान

जासं ग्रेटर नोएडा आइआइएमटी इनोवेशन सेल एमएसएमई इंक्यूबेशन सेंटर और एमएचआरडी इनोवेश्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 09:17 PM (IST)
आइआइएमटी को मिला दूसरा स्थान
आइआइएमटी को मिला दूसरा स्थान

जासं, ग्रेटर नोएडा : आइआइएमटी इनोवेशन सेल, एमएसएमई इंक्यूबेशन सेंटर और एमएचआरडी इनोवेशन सेल द्वारा कवच-2020 आइडियाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की टीम से दो हजार आइडिया मिले। जज पैनल द्वारा दस टीमों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से आइआइएमटी कॉलेज (इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेट टेक्नोलॉजी) को मोटिवेशनल आइडियाज की श्रेणी में दूसरा पुरस्कार मिला है। इस उपलब्धि पर आइआइएमटी कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि आइआइएमटी ग्रुप हमेशा से देश के साथ खड़ा है। चाहे देश किसी भी परिस्थितियों में क्यों न हो। इस प्रतियोगिता में प्राप्त हुए आइडियाज से डॉक्टरों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी