जिला अस्पताल में आवारा कुत्तों ने मरीज को दौड़ाया

सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि परिसर में कुत्तों का झुंड यहां आने-जाने मरीजों पर हमला कर देते हैं। शनिवार को इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे मरीज पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 12:24 AM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 12:24 AM (IST)
जिला अस्पताल में आवारा कुत्तों ने मरीज को दौड़ाया
जिला अस्पताल में आवारा कुत्तों ने मरीज को दौड़ाया

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि परिसर में कुत्तों का झुंड यहां आने-जाने मरीजों पर हमला कर देते हैं। शनिवार को इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे मरीज पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। मरीज ने किसी तरह दौड़ लगाकर जान बचाई।

अस्पताल में इन दिनों कुत्तों ने पूरी तरह से अपना खौफ कायम किया हुआ हैं। कुत्तों का झुंड अस्पताल आते-जाते लोगों पर हमला कर देता है। शनिवार दोपहर खोड़ा निवासी युवक अस्पताल की इमरजेंसी की तरफ जा रहा था। इसी बीच तीन-चार कुत्तों ने अचानक से हमला बोल दिया। एक कुत्ते ने युवक पर झपट्टा मारने की कोशिश, लेकिन मरीज ने भागकर जान बचाई। अस्पताल प्रशासन भी आवारा कुत्तों को भगाने में असमर्थ साबित हो चुका हैं। यहां आने वाले मरीजों के लिए कुत्ते जी का जंजाल बन गए हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कुत्तों को पकड़ने के लिए नोएडा प्राधिकरण से सपंर्क किया गया है। जल्द ही आवारा कुत्तों को परिसर से बाहर किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी