सेक्टरों में हर्षोल्लास से मनाया गया होली मिलन समारोह

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहर के विभिन्न सेक्टरों में बुधवार को होली मिलन समारोह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Feb 2018 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 28 Feb 2018 08:30 PM (IST)
सेक्टरों में हर्षोल्लास से मनाया गया होली मिलन समारोह
सेक्टरों में हर्षोल्लास से मनाया गया होली मिलन समारोह

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : शहर के विभिन्न सेक्टरों में बुधवार को होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां सेक्टरवासियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बंधाई दी। विभिन्न स्थानों पर आयोजित होली मिलन समारोह में वक्ताओं ने सेक्टरों में आपसी भाईचारा व सद्भाव बनाए जाने का संदेश दिया। सेक्टर चाई चार स्थित सेक्टर में गोल्डन फैडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाईगर की अगुवाई में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जहां बुजुर्गों ने जहां फूलों से होली खेली। वहीं सेक्टरवासियों ने गुलाल व हर्बल रंग व चंदन का टीका लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाईगर ने होली पर बंधाई देते हुए सेक्टर में शांति व सौहार्द स्थापित करने की अपील सेक्टरवासियों से की। होली मिलन समारोह में चाई चार आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जतन भाटी, दीपक भाटी, अर¨वद भाटी, आलोक नागर, तिलकराम भाटी, सतीश भाटी, चाहतराम भाटी, कैलाश भाटी, देवराज नागर, राकेश नागर, समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही अल्फा दो सेक्टर के सामुदायिक केंद्र पर होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता फेडरेशन अध्यक्ष इलम ¨सह नागर व संचालन आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नवीन भाटी ने किया। इस दौरान बच्चों की कई खेल प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता राजकुमार भाटी ने सेक्टरवासियों को गिले शिकवे भूलकर पर्व को आपसी भाईचारे व सौहार्द तरीके से मनाने की अपील की। समारोह में फोनरवा के अध्यक्ष एनपी ¨सह, संतराम भाटी, राजेश भाटी, प्रमोद भाटी, राजीव नागर, जितेंद्र भाटी, शेर ¨सह भाटी, आरएन शुक्ला समेत भारी संख्या में सेक्टर के लोग मौजूद रहे।

बॉक्स

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी मनाई होली

फोटो जीएनपी- 34

जासं, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी होली मिलन समारोह आयोजित कर होली पर पानी की बर्बाद होने से बचाने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि ड्रग इंस्पेक्टर एके जैन व पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके गर्ग रहे। होली मिलन समारोह में करीब ढाई सौ दवा विक्रेताओं ने हिस्सा लिया। दवा विक्रेताओं ने हर्बल रंगों की होली खेली। कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वक्ताओं ने भाई-चारा बढ़ाने व समाज में सौहार्द स्थापित करने पर बल दिया। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष संजय गर्ग, विमल अग्रवाल, डॉ धनीराम देवधर, राजेश चौधरी, नरेश, रवि गर्ग, गौरव मित्तल, सतीश अग्रवाल, कपिल भाटी, डॉ कमल त्यागी समेत अन्य दवा विक्रेता मौजूद रहे। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा में स्टीट संचालक वैलफेयर एसोसियेशन ने भी होली मिलन समारोह तुगलपुर गांव में आयोजित किया। समारोह में ड्रग इस्पेक्टर एके जैन, एसोसिएशन अध्यक्ष अमित शर्मा, डॉ कमल त्यागी, अनुज चौधरी, संजीव राठी समेत अन्य दवा विक्रेता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी