प्रदर्शन कर सोसायटी के लोगों ने मांगी मूलभूत सुविधा

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हायनिश व मेफेयर रेजीडेंसी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:59 PM (IST)
प्रदर्शन कर सोसायटी के लोगों ने मांगी मूलभूत सुविधा
प्रदर्शन कर सोसायटी के लोगों ने मांगी मूलभूत सुविधा

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हायनिश व मेफेयर रेजीडेंसी सोसायटी के निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पंचशील हायनिश सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि रखरखाव एजेंसी ठीक तरह से काम नहीं कर रही है। पिछले तीन दिनों से कुड़े का उठान नहीं हुआ है। रविवार को बिल्डर प्रबंधन ने अपना कार्यालय भी बंद कर दिया है। रखरखाव कर्मचारियों की संख्या भी मानक अनुरूप नहीं है। सोसायटी में न तो सफाई व्यवस्था की तरफ ध्यान दिया जा रहा है और न ही अन्य सुविधाएं ही दुरुस्त है। सोसायटी के बाशिदे मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। बिल्डर का व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। सोसायटी निवासी आलोक ने बताया कि पूर्व में कई बार लिखित व मौखिक शिकायत बिल्डर को दी जा रही है। बावजूद इसके बिल्डर के कर्मचारी कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है। निवासियों ने रखरखाव प्रबंधन से सोसायटी में अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन का गठन कर सोसायटी की जिम्मेदारी एओए को सुपुर्द करने की चेतावनी दी है। ऐसा न करने पर निवासियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों में पियूष अग्रवाल, सुनील गुप्ता, धीरज त्रिपाठी, विष्णु, अमरजीत, विवेक, योगेश गांधी, नितिन शुक्ला, आदि लोग शामिल रहे। वहीं मेफेयर रेजीडेंसी सोसायटी के निवासियों ने भी बिल्डर के खिलाफ रविवार को मोर्चा खोला। बता दें कि फ्लैट रजिस्ट्री व मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर निवासी हर सप्ताह बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर नाराजगी जता रहे हैं। सोसायटी निवासी प्रतीक बैजल ने बताया कि हर सप्ताह बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की जा रही है। बिल्डर सुनवाई करने को तैयार नहीं है। निवासियों ने चेतावनी दी है कि जब तक व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो जाती हर सप्ताह निवासियों का प्रदर्शन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी