तीन दिन में तीन इमारत भी ध्वस्त नहीं कर सका प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओं दस्ता तीन दिन में तीन इमारतों को भी ध्वस्त नहीं कर सका। बुधवार को प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खसरा नंबर 54 व 60 पर बनी तीन इमारतों को ध्वस्त करना शुरू किया था। तीन दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक इमारतों को पूरी तरह से ध्वस्त नहीं किया जा सका है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि शाहबेरी गांव में बनी 100 से अधिक अवैध इमारतों को ध्वस्त किया गया तो कितना लंबा समय लगेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओं दस्ता तीन दिन में तीन इमारतों को भी ध्वस्त नहीं कर सका। बुधवार को प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खसरा नंबर 54 व 60 पर बनी तीन इमारतों को ध्वस्त करना शुरू किया था। तीन दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक इमारतों को पूरी तरह से ध्वस्त नहीं किया जा सका है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि शाहबेरी गांव में बनी 100 से अधिक अवैध इमारतों को ध्वस्त किया गया तो कितना लंबा समय लगेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 08:03 PM (IST)
तीन दिन में तीन इमारत भी ध्वस्त नहीं कर सका प्राधिकरण
तीन दिन में तीन इमारत भी ध्वस्त नहीं कर सका प्राधिकरण

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता तीन दिन में तीन इमारतों को भी ध्वस्त नहीं कर सका। बुधवार को प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खसरा नंबर 54 व 60 पर बनी तीन इमारतों को ध्वस्त करना शुरू किया था। तीन दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक इमारतों को पूरी तरह से ध्वस्त नहीं किया जा सका है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि शाहबेरी गांव में बनी 100 से अधिक अवैध इमारतों को ध्वस्त करना हो तो कितना लंबा समय लगेगा।

शाहबेरी गांव में बिल्डरों और कालोनाइजरों ने किसानों से जमीन खरीदकर अवैध इमारत बना दी थी। नियमानुसार ढाई मंजिला का ही आवासीय मकान बनाया जा सकता था, लेकिन बिल्डरों ने छह-छह मंजिल फ्लैट बना दिए। इनकी बुनियाद बेहद कमजोर है। रेत की दीवारों पर बने छह मंजिला फ्लैट कभी भी धराशायी हो सकते हैं। जुलाई में छह मंजिला दो इमारत गिर गई थी। इसमें दबने से नौ लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्राधिकरण की नींद खुली। प्राधिकरण ने अब अवैध इमारतों को ध्वस्त करना शुरू किया है। प्रथम चरण में दो खसरा नंबरों की करीब चार हजार वर्ग मीटर जमीन से अवैध निर्माण हटाया जा रहा है। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक परियोजना डोरीलाल वर्मा ने बताया कि अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रहे। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में और तेजी लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी