डेढ़ माह बाद शुरू होगा एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जुलाई के अंतिम अथवा अगस्त के प्रथम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 07:55 PM (IST)
डेढ़ माह बाद शुरू होगा एयरपोर्ट 
के लिए जमीन अधिग्रहण
डेढ़ माह बाद शुरू होगा एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जुलाई के अंतिम अथवा अगस्त के प्रथम सप्ताह में जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विवि में सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन समिति (एसआइए) की बैठक हुई। विशेषज्ञ कमेटी ने समिति की रिपोर्ट पर मंथन कर उसमें कई खामियां बताई। विशेषज्ञ कमेटी ने अपने सुझाव देते हुए कई अन्य ¨बदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा। इसके लिए तीन सप्ताह का समय दिया गया। 21 जुलाई को एसआइए और विशेषज्ञ कमेटी की फिर से बैठक होगी। रिपोर्ट को अंतिम रूप दिए जाने के बाद जमीन अधिग्रहण शुरू हो जाएगा। बैठक में प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर ¨सह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, एडीएम प्रशासन कुमार विनित भी मौजूद रहे।

नए भूमि जमीन अधिग्रहण कानून के तहत किसानों की जमीन लेने से पहले सामाजिक प्रभाव पर रिपोर्ट तैयार की जाती है। जमीन अधिग्रहण के बाद विस्थापित किसानों को रोजगार, आबादी विस्थापन, जमीन का मुआवजा समेत 50 ¨बदूओं पर सामाजिक प्रभाव मूल्यांक समिति रिपोर्ट तैयार करती है। समिति ने गांवों में किसानों के साथ वार्ता करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर शुक्रवार को विशेषज्ञ कमेटी व प्राधिकरण एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सामने पेश की। विशेषज्ञ कमेटी रोजगार के जरिए पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा। इसके अलावा जिन किसानों के घरों को शिफ्ट किया जाएगा, उनके विस्थापन के बारे में भी विस्तार से रिपोर्ट तैयार करने को कहा। तीन सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर विशेषज्ञ कमेटी के सामने रखी जाएगी। इसके बाद ही जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो सकेगी। इस मौके पर विशेषज्ञ कमेटी के चेयरमैन एसपी ¨सह, डा. प्रशांत जेड ए रहमान, एसके श्रीवास्तव, कमलेश प्रधान रोही, तेजवीर ¨सह प्रधान किशोर आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी