जिला अस्पताल के पीएम जन औषधि केंद्र में पहुंची दवाई

सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में कई दिनों से चली आ रही दवाओं की किल्लत से मरीजों को राहत मिली है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में रविवार को लखनऊ से दवाईयां पहुंची। जिसके बाद सोमवार को दवा लेने के लिए कांउटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। आपको बता दे कि पीएम जन औषधि केंद्र में जेनेरिक दवाएं न होने की वजह से मरीजों को दिक्कत पहुंच रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 09:33 PM (IST)
जिला अस्पताल के पीएम जन औषधि केंद्र में पहुंची दवाई
जिला अस्पताल के पीएम जन औषधि केंद्र में पहुंची दवाई

जासं, नोएडा: सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में कई दिनों से चली आ रही दवाओं की किल्लत से मरीजों को राहत मिली है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में रविवार को लखनऊ से दवाई पहुंची। जिसके बाद सोमवार को दवा लेने के लिए काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। आपको बता दे कि पीएम जन औषधि केंद्र में जेनेरिक दवाएं न होने की वजह से मरीजों को दिक्कत पहुंच रही थी। उन्हें महंगे दामों पर बाहर से दवा लेनी पड़ती थी। दैनिक जागरण ने कई बार इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद केंद्र पर दवाएं भेजी गई है। पीएम जन औषधि केंद्र के रीजनल सेल्स मैनेजर डॉ. मानवीर ¨सह ने बताया कि जन औषधि केंद्र में 6 लाख रुपये की दवाएं भेजी गई है। इन दवाओं की एक महीने से लगातार मांग की जा रही थी। 4 से 5 बार जरूरी दवाओं की मांग की जानकारी भेजी जा रही थी। अब मरीजों को बाजार से ब्रैंडेड दवाओं पर ज्यादा रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। पीएम जन औषधि केंद्र में जेनेरिक दवाएं बाजार से 90 फीसदी कम कीमत पर मिलती है।

chat bot
आपका साथी