मांग पूरी न होने पर नोटा का विकल्प अपनाएंगे ग्रेनो वेस्ट के बा¨शदे

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को नेफोवा बैनर तले विचार गोष्ठी आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 07:20 PM (IST)
मांग पूरी न होने पर नोटा का विकल्प अपनाएंगे ग्रेनो वेस्ट के बा¨शदे
मांग पूरी न होने पर नोटा का विकल्प अपनाएंगे ग्रेनो वेस्ट के बा¨शदे

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को नेफोवा बैनर तले विचार गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें विभिन्न सोसायटी के लोगों ने हिस्सा लिया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि एक लाख से अधिक आबादी वाले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जनप्रतिनिधि व ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का रवैया उदासीन है। प्राधिकरण अधिकारी कभी क्षेत्र का दौरा नहीं करते वहीं जन प्रतिनिधि सोसायटी के लोगों को सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिला रहे हैं।

खराब स्ट्रीट लाइट, टूटी सड़क, सड़कों पर उड़ती धूल आदि समस्याओं की सुध कोई नहीं लेता। गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार मल्टी प्वाइंट कनेक्शन में हमारी आपत्तियों के निराकरण में असफल रहती है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनावों में नोटा के लिए मुहिम चलाई जाएगी। इसके अलावा कोर्ट का भी रुख किया जाएगा। सोसायटी के लोगों ने मल्टी प्वाइंट कनेक्शन व किसान चौक पर अंडरपास या फ्लाईओवर का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया गया। निर्णय लिया गया कि मल्टी प्वाइंट कनेक्शन के लिए बिल्डर द्वारा जो धनराशि की मांग की जा रही है। वह किसी भी हालत में नहीं देंगे। गोष्ठी में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के मल्टी प्वाइंट कनेक्शन संबंधित जारी किए गए नोटिफिकेशन के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई। आयोजित बैठक का संचालन पंचशील निवासी व नेफोवा सदस्य विकास कुमार व अध्यक्षता नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने किया। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सोमवार को संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से मुलाकात कर मल्टी प्वाइंट कनेक्शन के मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाएगा। गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि किसान चौक पर लगने वाले जाम से मुक्ति पाने के लिए अंडरपास की मांग को लेकर जल्द आंदोलन करेंगे। गोष्ठी सभा में पंचशील ग्रीन्स एक व दो, इकोविलेज एक, दो व तीन, लारेसिडेंटिया, समृद्धि ग्रैंड, ग्रीन आर्क, गौर सिटी, आम्रपाली लेजर वैली, एस सिटी, अरिहंत आर्डेन, चैरी काउंटी, पैरामाउंट इमोशंस, आदि सोसायटी के लोगों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी