गांधी जयंती पर सपा नेता के भाई के रेस्टोरेंट में मिली शराब, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नोएडा : राष्टपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मंगलवार शाम आबकारी विभाग को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 10:26 PM (IST)
गांधी जयंती पर सपा नेता के भाई के रेस्टोरेंट में मिली शराब, गिरफ्तार
गांधी जयंती पर सपा नेता के भाई के रेस्टोरेंट में मिली शराब, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नोएडा :

राष्टपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मंगलवार शाम आबकारी विभाग को सपा नेता टीटू यादव के भाई ¨पटू यादव के रेस्टोरेंट से अवैध शराब मिली है। आरोप है कि वह ग्राहकों को शराब परोस रहे थे। जबकि गांधी जयंती पर शराब बेचने पर पाबंदी थी। छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट से अवैध रूप में रखे 36 पौव्वे और 6 बीयर की बोतलें बरामद होने पर आबकारी विभाग ने ¨पटू यादव को गिरफ्तार करके फेस-3 कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बुधवार को बुधवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दरअसल, गांधी जयंती पर शराब बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहती है। दो अक्टूबर (मंगलवार) को प्रशासन की तरफ से सभी सरकारी ठेकों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीमें ठेकों और रेस्टोरेंट में छापेमारी करके अवैध रूप से शराब बिक्री और परोसने वालों की धर पकड़ में जुटी थीं। इसी के तहत विभाग की टीम सेक्टर 122 स्थित सरकारी शराब के ठेके पर जांच करने पहुंची। यह ठेका बंद मिला। टीम ने बगल में स्थित रेस्टोरेंट में भी जांच करने लगी। इस दौरान टीम को 6 बीयर की बोतलें और 36 पौव्वे अंग्रेजी शराब की बोतल मिली। विभाग ने मौके से रेस्टोरेंट संचालक ¨पटू यादव को गिरफ्तार कर लिया। ¨पटू यादव सपा नेता टीटू यादव का भाई है। टीटू यादव नोएडा महानगर के पूर्व सदस्य रह चुके हैं। उनका कहना है कि घर पर कुछ मेहमान आये हुए थे। उनके लिये ही एक दिन पहले छह बीयर की बोतलें खरीद कर भाई ने रख ली थीं। मेहमानों के आने से पहले ही विभाग ने जांच के दौरान बियर की बोतलें पकड़ लीं। विभाग ने 36 पौव्वे अपनी तरफ से लगाए हैं।

chat bot
आपका साथी