अवैध खनन करते पांच गिरफ्तार

संस, दनकौर : दनकौर क्षेत्र के एक गांव में अवैध खनन कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 06:35 PM (IST)
अवैध खनन करते पांच गिरफ्तार
अवैध खनन करते पांच गिरफ्तार

संस, दनकौर : दनकौर क्षेत्र के एक गांव में अवैध खनन कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि यमुना प्राधिकरण द्वारा अधिगृहीत की गई जमीन पर लोग अवैध खनन कर रहे थे। दनकौर क्षेत्र के महमूदपुर गुर्जर गांव के जंगल मे मंगलवार रात कुछ लोग अवैध खनन कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंगलवार रात पांच आरोपितों को अवैध खनन करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान दीपक निवासी देड़ा मंडी हाथरस, रोशन निवासी मुराद नगर, राजू निवासी फाजलपुर, मुकेश निवासी फलैंदा व योगेंद्र निवासी जमदपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो जेसीबी मशीन व दो हाइवा बरामद किए हैं। पुलिस को देख उक्त वाहन मालिक मौके से फरार हो गए। दनकौर कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी