कब्जा मुक्त कराने पहुंची टीम को किसान संगठन ने रोका

जासं नोएडा नोएडा प्राधिकरण की ओर से गांवों में कब्जा की गई जमीनों को कब्जा मुक्त कराया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:04 AM (IST)
कब्जा मुक्त कराने पहुंची टीम को किसान संगठन ने रोका
कब्जा मुक्त कराने पहुंची टीम को किसान संगठन ने रोका

जासं, नोएडा :नोएडा प्राधिकरण की ओर से गांवों में कब्जा की गई जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को प्राधिकरण का दस्ता गांव बाजितपुर हजरतपुर पहुंचा। यहां भारतीय किसान परिषद ने प्राधिकरण दस्ते को किसान विरोधी दस्ता बता उसे कार्रवाई करने से रोक दिया। संगठन अध्यक्ष सुखबीर पहलवान ने कहा कि कोरोना काल की आड़ में प्राधिकरण हर दिन ग्रामीणों के घर उजाड़ने पर उतारू है। ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ता जेसीबी के सामने लेट गए। सुखबीर पहलवान ने बताया कि काफी जद्दोजहद के बाद प्राधिकरण की टीम लौट गई। प्राधिकरण अधिकारियों ने शुक्रवार को बातचीत के लिए कार्यालय बुलाया है। इस दौरान ग्रामीण सोनू, उदल यादव, महेंद्र, अधिवक्ता राजेंद्र यादव, टीटू, जयवीर, आशीष चौहान, वीरेंद्र चौहान, शरद राम कसाना, सुरेंद्र, सुलेख चंद आदि मौजूद रहे। वहीं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यहां में करीब 2100 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा हो रखा है। इसकी कीमत करीब 155 करोड़ रुपये है।

chat bot
आपका साथी