पीटीआइ का फर्जी फेसबुक खाता बनाकर दोस्तों से ठगे रुपये

संस दनकौर दनकौर स्थित एक इंटर कॉलेज के पीटीआई का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 08:23 PM (IST)
पीटीआइ का फर्जी फेसबुक खाता बनाकर दोस्तों से ठगे रुपये
पीटीआइ का फर्जी फेसबुक खाता बनाकर दोस्तों से ठगे रुपये

संस, दनकौर : दनकौर स्थित एक इंटर कॉलेज के पीटीआई का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके दोस्तों से रुपये मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि उनके एक दोस्त ने पांच हजार रुपये ऑनलाइन ठग लिए। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने अपने अकाउंट से दोस्तों को मामले की सूचना देने के बाद पुलिस से भी शिकायत की है। सालारपुर गांव निवासी यशवीर नागर दनकौर के एक निजी इंटर कॉलेज में पीटीआई हैं। उनका कहना है कि पिछले कई दिन पहले किसी ठग ने उनका फर्जी अकाउंट बनाकर मैसेंजर के जरिये उनके दोस्तों से बातें कीं। सोमवार को उनके फेसबुक दोस्तों को मैसेंजर के जरिये फोटो डालकर किसी बच्ची के पैर जल जाने की बात कहते हुए उसके इलाज के लिए रुपयों की मांग की। इस पर उनके एक दोस्त ने पांच हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिए। उसके बाद ठग ने पीड़ित के चाचा के लड़के से भी इसी प्रकार मदद मांगी। वह ठग की बात समझ गया। उसने तुरंत मामले की जानकारी अपने भाई को फोन पर दी। पीडित का कहना है कि उसके काफी दोस्तों से ठग ने इसी प्रकार मदद मांगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

संस, दादरी: दादरी बाईपास पर मंगलवार को युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। शव के पास मिले फोन पर कॉल आने से पुलिस ने युवक के परिजन को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से दादरी के गिरधरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अजय दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र की अवंतिका अपार्टमेंट में मेहंदी लगाने का काम करता था। सोमवार रात वह अपने दोस्त का फोन लेकर दिल्ली से चला था। मंगलवार सुबह युवक का शव दादरी बाइपास क्षेत्र में मिला। सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि परिजन को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत

संस, दादरी: कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड पर वैदिक कन्या इंटर कॉलेज के सामने सड़क पार करते समय एक बुजुर्ग महिला को रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दादरी नगर प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि मूल रूप से बदायूं निवासी व वर्तमान में दादरी के ब्रह्मपुरी मोहल्ला निवासी कल्लू दादरी में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। उनकी 60 वर्षीय पत्नी शीला मंगलवार शाम पांच बजे घर का समान लेने जा रही थी। जब ही वह सड़क पार कर रही थीं, तभी गाजियाबाद की तरफ से तेज गति से आ रही रोडवेज बस की चपेट आ गई और बस के पिछले पहिए के नीचे आकर उसके शरीर का आधा हिस्सा कुचल गया, इससे उनकी मौकै पर मौत हो गई। महिला से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

संस, रबूपुरा : करीब 12 दिन पहले घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित 22 जुलाई को को दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपित सुभाष भी दादरी के एक मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित को रबूपुरा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भाकियू भानू का विस्तार

संस, बिलासपुर: भारतीय किसान यूनियन भानू ने मंगलवार को दनकौर स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक कर संगठन का विस्तार किया। इस मौके पर बिलासपुर निवासी रिजवान पठान को मेरठ मंडल सचिव नियुक्त किया है जबकि सदाकत अली खान को जिला प्रभारी बनाया है। इसके अलावा जैतवारपुर प्यावली निवासी भगत सिंह को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। सभी पदाधिकारियों ने ईमानदारी व निष्ठा से किसान हित में काम करने की शपथ ली।

chat bot
आपका साथी