एकल प्रवेश द्वार सोसायटी के लोगों के लिए बना सिर दर्द

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित फोर्थ एवेन्यू सोसायटी में भूमिगत कार पार्किंग को लेकर बिल्डर प्रबंधन व सोसायटी के लोग आमने सामने है। निवासियों का आरोप है कि सोसायटी में कार पार्किंग भूमिगत है। भूमिगत कार पार्किंग का एकल प्रवेश द्वार है। इसी मार्ग से वाहनों का आवगमन होता है। जिसकी वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आएदिन वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है। निवासियों ने आरोप लगाया कि समस्या से निजात दिलाने को कई बार बिल्डर प्रबंधन से वार्ता की जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 08:21 PM (IST)
एकल प्रवेश द्वार सोसायटी के लोगों के लिए बना सिर दर्द
एकल प्रवेश द्वार सोसायटी के लोगों के लिए बना सिर दर्द

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित फोर्थ एवेन्यू सोसायटी में भूमिगत कार पार्किंग को लेकर बिल्डर प्रबंधन व सोसायटी के लोग आमने सामने है। निवासियों का आरोप है कि सोसायटी में कार पार्किंग भूमिगत है। भूमिगत कार पार्किंग का एकल प्रवेश द्वार है। इसी मार्ग से वाहनों का आवागमन होता है। इसकी वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आएदिन वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है। निवासियों ने आरोप लगाया कि समस्या से निजात दिलाने को कई बार बिल्डर प्रबंधन से वार्ता की जा चुकी है। बिल्डर प्रबंधन समस्या का समाधान करने को लेकर संजीदा नहीं है। जिससे निवासियों में आक्रोश है। निवासियों का आरोप है कि पार्किंग को जाने वाला एकल मार्ग दुर्घटनाओं का कारण बना हुआ है। भूमिगत पार्किंग को जाने वाले मार्ग में करीब 20 मीटर हिस्सा में तेज ढलान के साथ कई मोड़ है। इसी रास्ते से रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। सोसायटी में करीब 680 परिवार है। वाहनों को पार्क करने के दौरान निवासियों को रोजाना परेशानी उठानी पड़ रही है। रास्ता संकीर्ण व तीव्र मोड़ होने की वजह से कई बार वाहन असंतुलित हो जाते है। अभी पिछले दिनों एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जबकि वाहनों के टकराने की कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। आरोप लगाया कि बिल्डर प्रबंधन ने सोसायटी के नक्शे का अनुमोदन प्राधिकरण के तमाम सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर के किया है। समस्या से निजात दिलाने को कई बार ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को पत्र लिखे जा चुके है। इसके साथ ही मानवाधिकार कमीशन, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई जा चुकी है। उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। -भूमिगत कार पार्किंग का एकल प्रवेश द्वार है। मार्ग में करीब 20 मीटर हिस्से में तेज ढलान के साथ कई मोड़ है। जिस कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। प्राधिकरण के साथ पुलिस प्रशासन को कई बार शिकायती पत्र सौंपे गए उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

-कृष्ण मोहन अग्रवाल, निवासी फोर्थ एवेन्यू सोसायटी

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी