सीआरपीएफ की 89वीं बटालियन 5-1 से जीती

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र में शनिवार से वार्ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 06:26 PM (IST)
सीआरपीएफ की 89वीं बटालियन 5-1 से जीती
सीआरपीएफ की 89वीं बटालियन 5-1 से जीती

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र में शनिवार से वार्षिक खेल प्रतियोगिता के रूप में चार दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। ग्रुप केंद्र के डीआइजी पीएस राजौरा ने प्रतियोगिता का शुभांरभ किया व खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर उन्होंने कहा कि जवानों को फिट रहने के लिए समय-समय पर ग्रुप केंद्र परिसर में खेल गतिविधि आयोजित होगी। ग्रुप केंद्र में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता को सीआरपीएफ के खिलाड़ी जवान हार व जीत के बजाए सिर्फ खेल की भावना से खेलें। प्रतियोगिता में ग्रुप केंद्र ग्रेटर नोएडा के अलावा ग्रुप केंद्र नई दिल्ली, गुरूग्राम व पांच, 27, 55, 70,89, 103, 122, 139, 194 व 200 बटालियन के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि विभिन्न ग्रुप केंद्र व बटालियन के खिलाड़ियों के बीच यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय पुलिस गेम्स के नियम के अनुसार होगी । शनिवार को यहां खेले गए पहले मैच में 89 बटालियन की टीम ने पांचवीं बटालियन की टीम को 5-1 के अंतर से हरा कर जीत हासिल की। इस मौके पर कमांडेंट वेद प्रकाश, सतीश कुमार, भूतपूर्व कमांडेंट एससी चंदेल, ग्रुप केंद्र सीएमओ डा. ज्योत्सना शुक्ला, उप कमांडेंट भगत ¨सह, फूलपती, राजकुमार, सहायक कमांडेंट विमल कुमार, सुनील कुमार, मोहन कुमार, पी. बाबु राव व जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार समेत अन्य जवान मौजूद रहे। समर वोकेशन कैंप शुरू

जासं, ग्रेटर नोएडा : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र ग्रेटर नोएडा में शनिवार से समर वोकेशनल कैंप शुरू किया गया। ग्रुप केंद्र के कावा अध्यक्ष आशा राजौरा ने समर कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि समर कैंप में ग्रुप केंद्र में रहने वाले बच्चों के लिए भी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न खेल गतिविधि के साथ कंप्यूटर, फाइन आर्ट व योगा की कक्षाएं भी आयोजित की जाएगी। इस मौके पर डीआइजी ग्रुप केंद्र पीएस राजौरा, उप कमांडेंट भगत ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी