प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में बुधवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का फीता काटकर शुभांरभ किया। उन्होंने योजना के अनुसार गर्भवतियों को फल बांटे। सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल और सीएमओ डॉ.दीपक ओहरी को जच्चा-बच्चा की मृत्युदर कम करने के लिए अभियान पर विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। गर्भवतियों से बात कर अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 10:31 PM (IST)
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में बुधवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का फीता काटकर शुभांरभ किया। उन्होंने योजना के अनुसार गर्भवतियों को फल बांटे। सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल और सीएमओ डॉ.दीपक ओहरी को जच्चा-बच्चा की मृत्युदर कम करने के लिए अभियान पर विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। गर्भवतियों से बात कर अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह की नौ तारीख को मनाया जाता है। इसके तहत सरकारी अस्पतालों में दूसरी व तीसरी तिमाही की गर्भवती की सेहत की विशेष जांच होती है। इनमें रक्त, यूरीन, रक्तचाप, हीमोग्लोबीन, एचआइवी आदि जांच के साथ अल्ट्रासांउड कराया जाता है। इसके अलावा आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां भी दी जाती हैं। इसके अलावा महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में बताया जाता है। इस समय जिला अस्पताल में 1,528 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत हैं। इस दौरान एसीएमओ नेपाल सिंह, अमित विक्रम सिंह, पैथोलॉजिस्ट एचएम लावानिया व स्वास्थ्यकर्मी उषा आदि मौजूद रहीं।

अस्पताल में परखी व्यवस्था

डीएम ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। कोविड जांच बूथ से लेकर ओपीडी तक मरीजों की सहूलियत के लिए मूलभूत सुविधाओं को परखा। कुछ मरीजों ने डीएम से समय पर यूरीन जांच व अल्ट्रासाउंड न होने की शिकायत की। इसके लिए उन्होंने सीएमएस को इलाज में लापरवाही न बरतने तथा अस्पताल में कोविड नियमों का पूरी जिम्मेदारी से पालन कराने की हिदायत दी। सफाईकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

वेतन न मिलने पर जिला अस्पताल के सफाईकर्मियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी आर्थिक परेशानी बताई। जानकारी दी कि महीनों से वेतन न मिलने से उन्हे काफी परेशानी हो रही है। कई बार अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन नतीजा सिफर है। इस पर डीएम ने सीएमएस को जल्द वेतन दिलाने के आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी