मेडिकल जांच के लिए पहुंची महिला ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर मंगलवार को एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 12:01 AM (IST)
मेडिकल जांच के लिए पहुंची महिला ने किया हंगामा
मेडिकल जांच के लिए पहुंची महिला ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर मंगलवार को एक महिला ने जमकर हंगामा किया, इससे इलाज के लिए पहुंचे दूसरे मरीजों को परेशानी हुई। महिला सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस के साथ मेडिकल जांच के लिए पहुंची थी। लेकिन जांच से पूर्व उसने कुछ पुलिस वालों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया, उधर महिला ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

सेक्टर-5 स्थित झुग्गी झोपड़ी में एक महिला परिवार के साथ रहती है। आरोप है कि सोमवार को उसके सौतेले भाई ने मामूली बात को लेकर मारपीट की थी। इस बात की शिकायत उसने कोतवाली पुलिस से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने उलटा उसके बेटे को ही जेल भेज दिया। मंगलवार सुबह आरोपित भाई ने पुन: उससे मारपीट की। इससे उसे सिर में गंभीर चोट आई हैं। मारपीट की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई। मेडिकल जांच से पूर्व उसने अपनी बहन को अस्पताल बुलाने की मांग रखी थी, लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके चलते ही उसने अस्पताल में हंगामा किया है। उधर महिला को शांत कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध के बाद पुलिस महिला की मेडिकल जांच कराने बिना जांच के वापस घर की लौट गई। उधर कोतवाली पुलिस का कहना है कि महिला के बेटे व उसकी बहन के बेटों में झगड़ा हुआ था। इस संबंध कार्रवाई की गई थी। सोमवार को महिला ने घर की दीवार में सिर मारकर फोड़ लिया था। इससे उसे चोट आई थी मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा था। जहां महिला ने हंगामा किया। एक महिला मेडिकल जांच के लिए पुलिस के साथ अस्पताल पहुंची थी। जांच से पूर्व उसने अस्पताल में कुछ देर के लिए हंगामा किया व बिना जांच ही वापस लौट गई है।

- डॉ. वीबी ढाका, सीएमएस जिला अस्पताल

chat bot
आपका साथी