ऑनलाइन बैठक कर समस्याओं पर किया मंथन

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग-अलग सोसायटियों के लोगों के साथ न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 09:20 PM (IST)
ऑनलाइन बैठक कर समस्याओं पर किया मंथन
ऑनलाइन बैठक कर समस्याओं पर किया मंथन

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग-अलग सोसायटियों के लोगों के साथ नेफोवा सदस्यों की ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में गंगाजल की सप्लाई, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, मोबाइल नेटवर्क, लॉकडाउन की वजह से सोयायटी के लोगों के सामने छाया आर्थिक संकट समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। कई सोसायटियों में लोगों ने पानी की समस्या को उठाया। निवासियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने सोसायटियों में पानी के कनेक्शन नहीं लिए है। बोरवेल से भूजल का दोहन कर सोसायटियों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। कई सोसायटियों के लोगों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण से दी जा रही पानी की सप्लाई नाकाफी है। सोसायटियों में लोग खरीदकर पानी पीने को मजबूर है। लोगों ने आरोप लगाया कि कई सोसायटी में एक ही इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है जिसने बिल्डर के साथ करार किया हुआ है। बिल्डर किसी और सर्विस प्रोवाइडर को सोसायटी में आने नहीं दे रहा है। कई जगह मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। बैठक के दौरान लोगों ने अपने सुझाव भी साझा किए। समस्या के समाधान को एक समिति का गठन नेफोवा सदस्यों ने किया है। ऑनलाइन बैठक में नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, मृत्युंजय, अमित सिंह, बिक्रम, मनीष, सचिन, संजय कुमार, धीरज सिंह, राकेश राजन, अमित कुमार सिंह, सुनील सहदेव, सुमन ठाकुर, राजेंद्र, अरूण नाथ, कपिल, हिमांशु अग्रवाल, एके सिंह, सुमिल जलोटा रोबिन आदि लोगों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी