अवैध हथियारों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, दनकौर : दनकौर क्षेत्र के चूहड़पुर गांव के पास से पुलिस ने मंगलवार देर रात अवैध हथियारों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 08:05 PM (IST)
अवैध हथियारों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार
अवैध हथियारों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, दनकौर : दनकौर क्षेत्र के चूहड़पुर गांव के पास से पुलिस ने मंगलवार देर रात अवैध हथियारों के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चारों बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। हालांकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बुधवार को पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चार तमंचे, 27 कारतूस व दो खोखे बरामद किए हैं।

दनकौर कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली की कुछ बदमाश चूहड़पुर गांव की पुलिया के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब वहां खड़े बदमाशों पर टार्च की रोशनी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फाय¨रग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार बदमाशों को पकड़ लिया। इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान माजिद, आदिल, सलमान निवासी बिलासपुर व गुलजार निवासी थाना अगौता जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। जबकि फरार बदमाश बिलाल निवासी बिलासपुर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि करीब आठ वर्ष पहले हुए बिलासपुर निवासी कदीर चेयरमैन की हत्या के मामले में बदमाश माजिद व आदिल गिरफ्तार किए गए थे। इस हत्याकांड में माजिद को आजीवन कारावास की सजा हुई है।

chat bot
आपका साथी