कट आउट : सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाने को आगे आए जोड़े : सीडीओ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जेवर विकास खंड में प्रशासन पहला पंडाल सजाएगा। जिसकी तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। 30 नवंबर को जेवर में पंडाल सजाकर गरीब बेटियों की शांदियां कराई जाएगी। तिथि निर्धारित हो जाने के बाद लाभार्थियों की तलाश तेज हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार ¨सह ने योजना का लाभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:54 PM (IST)
कट आउट : सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाने को आगे आए जोड़े : सीडीओ
कट आउट : सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाने को आगे आए जोड़े : सीडीओ

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जेवर विकास खंड में प्रशासन पहला पंडाल सजाएगा। जिसकी तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। 30 नवंबर को जेवर में पंडाल सजाकर गरीब बेटियों की शादियां कराई जाएगी। तिथि निर्धारित होने के बाद लाभार्थियों की तलाश तेज हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार ¨सह ने योजना का लाभ उठाने के लिए जनपदवासियों का आह्वान किया है। सीडीओ ने बताया कि दो लाख रुपये तक की आय वाले लोग बेटियों की शादी कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्रता जांच के बाद वर-वधु की 30 नवंबर को ही सजने वाले सामूहिक मंडप में शादी करा दी जाएगी। मालूम हो कि शासन ने इस बार ब्लॉक स्तर पर मंडप सजाकर गरीब बेटियों की शादी कराने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत तय मानक के अनुसार एक ब्लॉक में योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम दस जोड़े होने चाहिए। सीडीओ ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद जेवर विकास खंड में पात्र आवेदकों की संख्या कम है। जिसके चलते जेवर में सजने वाले सामूहिक मंडप में चारों विकास खंड बिसरख, दादरी व दनकौर के पात्र जोड़ों को शामिल कर शादी कराने का निर्णय लिया गया है। हालांकि अन्य विकास खंडों में भी तिथि निर्धारित कर सामूहिक मंडप सजेंगे। ज्ञात हो कि शासन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक करोड़ 15 लाख रुपये की धनराशि जारी की है। इस बार सामूहिक मंडप में 1500 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य मिला है। पिछले साल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा होने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। आवेदनकर्ताओं की पड़ताल पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है। पिछले साल 476 जोड़ों की शादी कराने के लक्ष्य को भी पूरा नहीं कर पाया था। शासन को इस बार शादी कराने का बड़ा लक्ष्य मिला है। जिसे पूरा करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। -गरीब बेटियों की शादी कराने के लिए शुभ लगन का इंतजार किया जा रहा था। जेवर विकास खंड में 30 नवंबर को पहला सामूहिक मंडप सजाकर गरीब बेटियों की शादी कराई जाएगी। लोग बेटियों की शादी कराने के लिए आवेदन करें।

अनिल कुमार ¨सह, सीडीओ गौतमबुद्धनगर

chat bot
आपका साथी