14 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण आज, विभाग तैयार

नोएडा जिले में आज यानी शुक्रवार को होने वाले टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:17 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:17 PM (IST)
14 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण आज, विभाग तैयार
14 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण आज, विभाग तैयार

जागरण संवाददाता, नोएडा : जिले में आज यानी शुक्रवार को होने वाले टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिले में 393 स्वास्थ्यकर्मियों को बीते शनिवार कोरोना का टीका लग चुका है। टीका लगवाने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मी स्वस्थ है। शुक्रवार को 14 केंद्रों पर 4,200 कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगेगा। टीका लगवाने वाले सभी कर्मचारियों की कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी होगी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.नीरज त्यागी ने बताया कि प्रथम चरण के लिए 24,453 स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार थी। अब टीके से वंचित स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या 24,060 है। कोरोना टीकाकरण के लिए 14 केंद्रों का चयन हुआ है। हर केंद्र पर जगह अनुसार बूथ बने हैं। टीकाकरण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। स्वास्थ्यकर्मी को तत्काल उपचार देने के लिए हर बूथ पर इमरजेंसी किट भी रहेगी। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया व प्रबंधकों को व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। टीकाकरण में वे कर्मचारी भी शामिल होंगे, जो विगत शनिवार को हुए टीकाकरण में छूट गए थे। सभी कर्मियों को सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी। हर बूथ पर 100-100 कर्मचारियों को टीका लगेगा। बॉक्स..

इन केंद्रों पर होगा कोरोना टीकाकरण

केंद्र बूथ कर्मचारी

सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआइ 2 200

सेक्टर-30 जिला अस्पताल 2 200

सेक्टर-128 जेपी अस्पताल 4 400

सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल 5 500

सेक्टर-27 कैलाश अस्पताल 7 700

सेक्टर-24 ईएसआइसी 3 300

भंगेल सीएचसी 1 100

बिसरख सीएचसी 2 200

बिसरख पीएचसी 2 200

ग्रेटर नोएडा यथार्थ अस्पताल 3 300

ग्रेटर नोएडा जिम्स 2 200

ग्रेटर नोएडा शारदा 6 600

जेवर सीएचसी 2 200

जेवर कैलाश अस्पताल 1 100

वर्जन..

टीकाकरण से जुड़े सभी उपकरण केंद्र में पहुंचा दिए गए हैं। सुबह पुलिस निगरानी में वैक्सीन भी केंद्र पर पहुंचेगी। सभी केंद्रों का निरीक्षण कर प्रबंधकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

-डॉ. नीरज त्यागी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी