नेहरू युवा केंद्र के पूर्व निदेशक के खिलाफ पीएमओ में की शिकायत

नेहरू युवा केंद्र के पूर्व जिला युवा समन्वयक उदय प्रकाश सिंह के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं व पद के दुरुपयोग को लेकर पीएमओ (प्रधानमंत्री) कार्यालय में शिकायत की गई है। पत्र के जरिए शिकायतकर्ता सीपी सिंह ने नेहरू युवा केंद्र के लिए आने वाले पैसों की बंदरबाट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:55 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 08:55 PM (IST)
नेहरू युवा केंद्र के पूर्व निदेशक के खिलाफ पीएमओ में की शिकायत
नेहरू युवा केंद्र के पूर्व निदेशक के खिलाफ पीएमओ में की शिकायत

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : नेहरू युवा केंद्र के पूर्व जिला युवा समन्वयक उदय प्रकाश सिंह के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं व पद के दुरुपयोग को लेकर पीएमओ (प्रधानमंत्री) कार्यालय में शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता सीपी सिंह ने पत्र के जरिये नेहरू युवा केंद्र के लिए आने वाले पैसों की बंदरबाट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

उदय प्रकाश सिंह वर्तमान में नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक (विजिलेंस) के पद पर कार्यरत हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में जिला युवा समन्वयत रहते हुए उदय प्रकाश सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पैसों की जमकर बंदरबांट की थी, जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए। शिकायतकर्ता के मुताबिक नेहरू युवा केंद्र के तहत हुए कार्यक्रमों का फर्जी बिल बनाकर विभागीय कर्मचारियों ने अपनी जेबे भरी हैं। इस संदर्भ में उदय प्रकाश सिंह से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। उल्लेखनीय है कि जनवरी 2018 में हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव को लेकर भी नेहरू युवा केंद्र पर घोर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लग चुके हैं, जिसकी सरकार ने सीएजी ऑडिट करने का आदेश दिया था। नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों पर भी लापरवाही पूर्वक कार्य करने की शिकायत होती रहती है।

chat bot
आपका साथी