सीधे प्रवेश से अधिक सीटें भरने में जुटे कालेज प्रबंधन

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि से संबद्ध कालेजों में काउ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 08:03 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 08:03 PM (IST)
सीधे प्रवेश से अधिक सीटें भरने में जुटे कालेज प्रबंधन
सीधे प्रवेश से अधिक सीटें भरने में जुटे कालेज प्रबंधन

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि से संबद्ध कालेजों में काउंसलिग से प्रवेश की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। विभिन्न ब्रांच की शेष रह गई सीटों पर कालेज प्रबंधन द्वारा सीधे प्रवेश देने का सिलसिला चल रहा है। प्रवेश के अंतिम दौर में कालेज प्रबंधन उन छात्रों को भी प्रवेश दे रहे हैं। जिनका पास इंटर की परीक्षा में पचास से साठ फीसद के बीच में हैं।

विवि से संबंद्ध कालेजों में अक्टूबर से काउंसलिग के माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया चल रही थी। साथ ही कालेजों के द्वारा छात्रों को सीधे भी प्रवेश दिया जा रहा था। काउंसलिग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। काउंसलिग के माध्यम से प्रवेश लेने वाले छात्रों की कालेज में रिपोर्टिग भी समाप्त हो चुकी हैं। गलगोटिया, जीएल बजाज, एनआइईटी व जीएनआइओटी सहित कुछ कालेजों को छोड़कर अन्य के यहां पर काउंसलिंग से बहुत कम छात्रों ने प्रवेश लिया। नामी कालेजों में भी अधिकतर छात्रों ने सीएस व आइटी ब्रांच में ही प्रवेश लिया। सिविल, मैकेनिकल सहित अन्य ब्रांच में गिनती के छात्रों का प्रवेश हुआ था। काउंसलिंग के दौरान कालेज प्रबंधन इंटर की परीक्षा में अच्छा नंबर पाने वाले छात्रों को ही प्रवेश दे रहे थे। जो सीटें खाली रह गई हैं, कालेजों के सामने प्रवेश के अंतिम दौर में उन्हें भरने की चुनौती है। ऐसे में कम नंबर पाने वाले छात्रों को भी प्रवेश दिया जा रहा है। प्रथम वर्ष के छात्रों को छोड़कर अन्य छात्रों की आनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू होनी हैं। कक्षा संचालन के लिए कालेजों ने तैयारी शुरू कर दी है। कक्षा संचालन के लिए सारणी बनाकर छात्रों को भेजी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी